असम । कछार के रानीखेत इलाके में एक चलते ट्रक में आग लगने की घटना सामने आई है । चालक ने ट्रक को सड़क किनारे तालाब में उतारा। स्थानीय लोगों ने पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है। इस घटना से कितना नुकसान हुआ अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।
#WATCH असम: कछार के रानीखेत इलाके में एक चलते ट्रक में आग लगने की घटना आई। चालक ने ट्रक को सड़क किनारे तालाब में उतारा। स्थानीय लोगों ने पहुंचकर आग पर काबू पाई। (10.09) pic.twitter.com/6bNsDkCJWH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2022