एक युवती ने अपने दोस्त पर बलात्कार का आरोप लगाया

एक युवती ने अपने दोस्त पर बलात्कार का आरोप लगाया

  •  
  • Publish Date - June 11, 2023 / 10:15 PM IST,
    Updated On - June 11, 2023 / 10:15 PM IST

नोएडा (उप्र), 11 जून (भाषा) नोएडा में सेक्टर-24 थानाक्षेत्र के एक होटल में अपने दोस्त के साथ ठहरने आई एक युवती ने उसपर बलात्कार का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि युवती ने आज पुलिस से शिकायत की है कि वह 10 जून को अपने दोस्त के साथ पार्टी करने के लिए सेक्टर 11 स्थित एक होटल में रुकी थी, जहां पर दोनों ने शराब पी।

प्रवक्ता ने बताया कि जांच में यह बात सामने आई है कि रात के समय पीड़िता को उसके दोस्त ने अपनी सोने की चेन उपहार स्वरूप दे दी और जब सुबह नशा उतरने के बाद दोस्त ने अपनी सोने की चेन उससे वापस मांगी तो दोनों में विवाद हो गया था।

प्रवक्ता के अनुसार युवती ने अपने दोस्त पर बलात्कार का आरोप लगाया है। पुलिस ने बताया कि होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे और अन्य तरीके से मामले की जांच की जा रही है।

भाषा सं राजकुमार