रेलवे स्टेशन पर भी बनवा सकते हैं Aadhaar और PAN Card, यहां शुरू हुई यह सर्विस

आपको ये जानकार बेहद खुशी होगी कि अब रेलवे स्टेशन में भी आप अपना आधार कार्ड बना सकते हैं।

  •  
  • Publish Date - January 8, 2022 / 03:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

नई दिल्ली। आधार कार्ड के बगैर दस्तावेज अधूरा रहता है। देश में हर जगह आधार कार्ड की अनिवार्यता को देखते हुए अब इसे बनवाना और भी आसान हो रहा है। आपको ये जानकार बेहद खुशी होगी कि अब रेलवे स्टेशन में भी आप अपना आधार कार्ड बना सकते हैं। यही नहीं पेन कार्ड बनवाने की भी सुविधा रेलवे स्टेशन में मिलेगी।

यह भी पढ़ें:  कोरोना संक्रमण के चलते Global Inverters Meet 2022 स्थगित, 27 से 31 जनवरी तक थी प्रस्तावित

दरअसल वाराणसी में लोगों रेलवे स्टेशन में आधार और पेन कार्ड बनवाने की सुविधा दी जा रही है। कॉमन सर्विस सेंटर सबसे पहले वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन और प्रयागराज सिटी रेलवे स्टेशन  पर पायलट आधार पर शुरू किया गया है। इसके बाद जल्द ही देश के अन्य हिस्सों में ‘कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) जैसी कियोस्क शुरू होने जा रही हैं।

यह भी पढ़ें: कमलू पुनेम और मंगी पुनेम की कर दी गई है हत्या, बस्तर IG सुंदर राज पी ने दी जानकारी

जानकारी के अनुसार ये कियोस्क कॉमन सर्विस सेंटर के ग्राम स्तरीय उद्यमियों (वीएलई) द्वारा संचालित किए जाएंगे। इन ‘कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) सेंटर पर आप ट्रेन, हवाई या बस टिकट बुक करा सकते हैं। आधार कार्ड, पैन कार्ड वोटर कार्ड, मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल भुगतान, इनकम टैक्स, बैंकिंग और बीमा से जुड़े काम भी करवा सकते हैं।

यह भी पढ़ें:  सुन लो KCR मैं शिवराज सिंह चौहान हूं….जब तक तुम्हारी सरकार गिराकर धूल में नहीं मिलाएंगे, तब तक…