TEJSHVI SURYA
Tejasvi surya on AAP: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार कर रही है। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों समेत बीजेपी के राष्ट्रीय नेताओं ने शुक्रवार को 89 निर्वाचन क्षेत्रों में से 40 सीटों पर जनसभाएं की हैं। बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने चुनावी प्रचार किया। इस दौरान सूर्या ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जमीन पर आम आदमी पार्टी का न तो कोई कैडर है और न ही कोई नेता। ये आम आदमी पार्टी नहीं है। ये जेजेपी यानी जमानत जब्त पार्टी है।