AAP MP Sanjay Singh comes out of jail
नई दिल्ली : Sanjay Singh Got Bail : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और शराब घोटाले के आरोपी संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट ने AAP नेता संजय सिंह को बड़ी राहत दी है। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान AAP नेता संजय सिंह को ज़मानत पर रिहा करने का निर्देश दिया। प्रवर्तन निदेशालय से कोर्ट ने पूछा था क्या आप संजय सिंह की जमानत का विरोध करते हैं जिसके बाद ईडी ने उनकी जमानत पर विरोध करने से इनकार कर दिया। इसके साथ ही अब संजय सिंह छह महीने बाद जेल से बाहर आएंगे। जस्टिस संजीव खन्ना, दीपांकर दत्ता और पीबी वाराले की खंडपीठ ने साफ किया कि जमानत अवधि के दौरान संजय सिंह राजनीतिक गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं।
Sanjay Singh Got Bail : इससे पहले शराब घोटाले में आरोपी संजय सिंह की कस्टडी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय से पूछा था कि क्या उन्हें आगे भी कस्टडी में रखने की जरुरत है? सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि संजय सिंह ने 6 महीने जेल में गुजारे हैं। उनपर जो 2 करोड़ रुपये घूस लेने का आरोप है उसका परीक्षण सुनवाई के दौरान किया जा सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने ईडी से पूछा था कि क्या उसे आगे अब संजय सिंह की कस्टडी की और जरुरत है?
बता दें कि, दिल्ली के कथित आबकारी नीति घोटाले में संजय सिंह को ईडी ने 4 अक्टूबर, 2023 को गिरफ्तार किया था। जांच एजेंसी का दावा है कि साल 2021-22 में आई दिल्ली की शराब नीति से संबंधित घोटाले में संजय सिंह अपराध की आय को रखने यानी घूस लेने और इसका इस्तेमाल करने में आऱोपी हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली के कथित शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी जेल में बंद हैं। वहीं, ED की टीम ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच करते हुए इस मामले में हाल ही में दिल्ली के सीएम रविंद केजरीवाल को भी हिरासत में लिया था। इसके बाद से अरविंद केजरीवाल भी तिहाड़ जेल में बंद है। आप के दिग्गज नेताओं के जेल में जाने के बाद से पार्टी की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं।
एक्साइज़ पॉलिसी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान AAP नेता संजय सिंह को ज़मानत पर रिहा करने का निर्देश दिया।
फाइल तस्वीर pic.twitter.com/AiWi3NpqoJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 2, 2024