Sheesh Mahal Vs Maya Mahal | Photo Credit: IBC24
नई दिल्ली: Sheesh Mahal Vs Maya Mahal दिल्ली की सियासत में बंगला पॉलिटिक्स एक बार फिर केंद्र में आ गई है। शीश महल से शुरू हुई ये लड़ाई अब ”माया महल” तक पहुंच गई है। शीश महल के बारे में तो आप अच्छी तरह जानते ही होंगे, लेकिन ये ”माया महल” क्या है और ये किसके लिए तैयार हो रहा है।
Sheesh Mahal Vs Maya Mahal दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल का यही वो सरकारी बंगला है। जिसकी आलीशान सुविधाओं और साज-सज्जा के चलते बीजेपी ने इसे शीशमहल नाम दिया था। दिल्ली के विधानसभा चुनाव में इसे जमकर भुनाया, लेकिन अब दिल्ली की मौजूदा सीएम रेखा गुप्ता का राज निवास मार्ग स्थित सरकारी बंगला। रेनोवेशन के भारी बजट के चलते सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। बंगले में 24 एयर कंडीशनर, 5 स्मार्ट टीवी, 3 बड़े झूमर और 80 से ज्यादा पंखें लगाए जाएंगे। वहीं किचन में नई मशीनें जैसे गैस हॉब, इलेक्ट्रिक चिमनी, माइक्रोवेव ओवन, टोस्ट ग्रिल, वॉशिंग मशीन, डिशवॉशर और RO वॉटर प्लांट की सुविधा दी जाएगी।
रेनोवेशन के फर्स्ट फेज का बजट ही कुल 60 लाख रुपए का है। अकेले एयर कंडीशनिंग पर 11 लाख वहीं लाइट्स और झूमरों पर 6 लाख रुपए का बजट रखा गया है। रेखा गुप्ता ने पहले ही साफ कर दिया था कि वो पूर्व सीएम केजरीवाल को आवंटित बंगले में नहीं रहेंगी, लेकिन अब आम आदमी पार्टी बीजेपी पर सवाल खड़े कर रही है। आप ने X पर लिखा एक तरफ दिल्लीवाले तमाम मुसीबतों का सामना कर रहे हैं दूसरी तरफ CM रेखा गुप्ता अपने ‘मायामहल’ में करोड़ों रुपए लगवाकर Renovation करवा रही हैं। इस Renovation में उनके ‘मायामहल’ में लाखों के AC, झूमर, TV और लाइट लगाई जायेंगी। इसमें करोड़ों रुपए का खर्च होगा।
कहते हैं इतिहास अक्सर खुद को दोहराता है, लेकिन दिल्ली की सियासत में ये इतनी जल्दी होगा इसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। कभी केजरीवाल के कथित शीशमहल पर सवाल उठाने वाली बीजेपी आज खुद कथित मायामहल को लेकर कटघरे में खड़ी है।