Vande Bharat: ‘शीश महल VS माया महल’, दिल्ली में फिर सीएम हाउस पर ‘दंगल’! आप ने ‘माया महल’ बताकर कसा तंज, देखिए पूरी रिपोर्ट

Sheesh Mahal Vs Maya Mahal: 'शीश महल VS माया महल', दिल्ली में फिर सीएम हाउस पर 'दंगल'! आप ने 'माया महल' बताकर कसा तंज, देखिए पूरी रिपोर्ट

  •  
  • Publish Date - July 3, 2025 / 11:29 PM IST,
    Updated On - July 3, 2025 / 11:29 PM IST

Sheesh Mahal Vs Maya Mahal | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • CM रेखा गुप्ता के सरकारी बंगले की रेनोवेशन को लेकर सियासी बवाल
  • आप ने 'माया महल' बताकर कसा तंज

नई दिल्ली: Sheesh Mahal Vs Maya Mahal दिल्ली की सियासत में बंगला पॉलिटिक्स एक बार फिर केंद्र में आ गई है। शीश महल से शुरू हुई ये लड़ाई अब ”माया महल” तक पहुंच गई है। शीश महल के बारे में तो आप अच्छी तरह जानते ही होंगे, लेकिन ये ”माया महल” क्या है और ये किसके लिए तैयार हो रहा है।

Read More: Kinnar Viral Video: नकली किन्नरों का भांडाफोड़! असली ने सरेराह रंगे हाथ पकड़ा, कपड़े उतरवाकर दी ये सजा, वीडियो हुआ वायरल

Sheesh Mahal Vs Maya Mahal दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल का यही वो सरकारी बंगला है। जिसकी आलीशान सुविधाओं और साज-सज्जा के चलते बीजेपी ने इसे शीशमहल नाम दिया था। दिल्ली के विधानसभा चुनाव में इसे जमकर भुनाया, लेकिन अब दिल्ली की मौजूदा सीएम रेखा गुप्ता का राज निवास मार्ग स्थित सरकारी बंगला। रेनोवेशन के भारी बजट के चलते सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। बंगले में 24 एयर कंडीशनर, 5 स्मार्ट टीवी, 3 बड़े झूमर और 80 से ज्यादा पंखें लगाए जाएंगे। वहीं किचन में नई मशीनें जैसे गैस हॉब, इलेक्ट्रिक चिमनी, माइक्रोवेव ओवन, टोस्ट ग्रिल, वॉशिंग मशीन, डिशवॉशर और RO वॉटर प्लांट की सुविधा दी जाएगी।

Read More: Heavy Rain in Raigarh: रातभर की मूसलाधार बारिश से मचा हड़कंप, कॉलोनियों में घुसा नाला, घरों में पानी, गाड़ियां भी डूबी

रेनोवेशन के फर्स्ट फेज का बजट ही कुल 60 लाख रुपए का है। अकेले एयर कंडीशनिंग पर 11 लाख वहीं लाइट्स और झूमरों पर 6 लाख रुपए का बजट रखा गया है। रेखा गुप्ता ने पहले ही साफ कर दिया था कि वो पूर्व सीएम केजरीवाल को आवंटित बंगले में नहीं रहेंगी, लेकिन अब आम आदमी पार्टी बीजेपी पर सवाल खड़े कर रही है। आप ने X पर लिखा एक तरफ दिल्लीवाले तमाम मुसीबतों का सामना कर रहे हैं दूसरी तरफ CM रेखा गुप्ता अपने ‘मायामहल’ में करोड़ों रुपए लगवाकर Renovation करवा रही हैं। इस Renovation में उनके ‘मायामहल’ में लाखों के AC, झूमर, TV और लाइट लगाई जायेंगी। इसमें करोड़ों रुपए का खर्च होगा।

Read More: Kinnar Viral Video: नकली किन्नरों का भांडाफोड़! असली ने सरेराह रंगे हाथ पकड़ा, कपड़े उतरवाकर दी ये सजा, वीडियो हुआ वायरल

कहते हैं इतिहास अक्सर खुद को दोहराता है, लेकिन दिल्ली की सियासत में ये इतनी जल्दी होगा इसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। कभी केजरीवाल के कथित शीशमहल पर सवाल उठाने वाली बीजेपी आज खुद कथित मायामहल को लेकर कटघरे में खड़ी है।

'मायामहल विवाद' क्या है?

"मायामहल विवाद" दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के बंगले के महंगे रेनोवेशन को लेकर AAP द्वारा दिया गया नाम है, जो बंगले पर हो रहे लाखों के खर्च को लेकर है।

'मायामहल' में क्या-क्या सुविधाएं दी जा रही हैं?

बंगले में 24 AC, 5 स्मार्ट टीवी, 3 झूमर, 80 पंखे, और किचन में सभी आधुनिक मशीनें लगाई जा रही हैं।

'मायामहल' का रेनोवेशन खर्च कितना है?

पहले चरण का अनुमानित खर्च 60 लाख रुपए है। आगे खर्च बढ़ने की संभावना से इनकार नहीं किया गया है।