नयी दिल्ली, 27 अप्रैल (भाषा) पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकवादी हमले के कारण पर्यटन के बुरी तरह से प्रभावित होने के बीच अभिनेता अतुल कुलकर्णी जम्मू-कश्मीर पहुंचे हैं और उन्होंने नागरिकों से बड़ी संख्या में केंद्र शासित प्रदेश की यात्रा करने की अपील की है।
कुलकर्णी रविवार की सुबह श्रीनगर पहुंचे और सीधे पहलगाम पहुंचे, जहां इस सप्ताह के शुरू में आतंकवादियों ने कम से कम 26 पर्यटकों की हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद पर्यटक जम्मू कश्मीर में अपनी छुट्टियां मनाने के कार्यक्रम को रद्द कर रहे हैं और जो केंद्र शासित प्रदेश में आए हैं, वे भी लौट रहे हैं।
अभिनेता ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘आतंकवादी हमले का उद्देश्य पर्यटकों को यह संदेश देना था कि वे कश्मीर न आएं। यदि हम कश्मीर जाने की अपनी योजना रद्द कर देते हैं, तो हम एक तरह से आतंकवादियों के इरादों को सफल होने दे रहे हैं।’’
कुलकर्णी ने रविवार की सुबह लगभग खाली मुंबई-श्रीनगर उड़ान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं।
अभिनेता ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘चालक दल ने कहा कि ये पूरी तरह भरी रहती थी। हमें इन्हें फिर से भरने की जरूरत है।’’ उन्होंने अपने पोस्ट को ‘चलो कश्मीर’, ‘आतंकवाद को हराओ’, ‘कश्मीर में कदम रखें’ जैसे हैशटैग के साथ पोस्ट किया।
भाषा धीरज दिलीप
दिलीप