हरियाणा में आदमपुर उपचुनाव : आप उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल किया

हरियाणा में आदमपुर उपचुनाव : आप उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल किया

  •  
  • Publish Date - October 11, 2022 / 07:22 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

हिसार (हरियाणा), 11 अक्टूबर (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार सतेंद्र सिंह ने हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट पर अगले महीने होने वाले उपचुनाव के लिए मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

निर्वाचन अधिकारी सुभाष चंदर ने कहा कि इस सीट के लिए अब तक सिर्फ दो नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं, जिनमें एक निर्दलीय उम्मीदवार द्वारा दाखिल नामांकन पत्र भी शामिल है।

आप उम्मीदवार के नामांकन पत्र दाखिल करने के समय पार्टी के राज्यसभा सदस्य सुशील गुप्ता, वरिष्ठ नेता अशोक तंवर और अनुराग ढांडा भी मौजूद थे।

हिसार जिले की आदमपुर सीट से कांग्रेस विधायक के रूप में कुलदीप बिश्नोई ने अगस्त में इस्तीफा दे दिया था जिससे यह सीट खाली हुई और उपचुनाव की नौबत आई। बिश्नोई बाद में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए थे।

भाजपा ने बिश्नोई के बेटे भव्य को उम्मीदवार बनाया है।

आप ने शुक्रवार को सतेंद्र सिंह के नाम की घोषणा की थी। सिंह पहले भाजपा में थे और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में पिछले महीने हिसार में आप में शामिल हुए थे।

उपचुनाव के लिए नामांकन 14 अक्टूबर तक दाखिल किए जा सकते हैं। 15 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 17 अक्टूबर तक नामांकन पत्र वापस लिया जा सकते हैं।

मतदान तीन नवंबर को और मतगणना छह नवंबर को होगी।

भाषा अविनाश मनीषा

मनीषा