पुजारियों पर हमले के बाद जीणमाता मंदिर को दर्शनार्थियों के लिए बंद किये जाने की घोषणा की गयी

पुजारियों पर हमले के बाद जीणमाता मंदिर को दर्शनार्थियों के लिए बंद किये जाने की घोषणा की गयी

  •  
  • Publish Date - April 10, 2025 / 08:01 PM IST,
    Updated On - April 10, 2025 / 08:01 PM IST

जयपुर, 10 अप्रैल (भाषा) राजस्थान के सीकर जिले में श्री जीणमाता मंदिर को उसके न्यास ने गत तीन अप्रैल को पुजारियों पर हुए हमले के विरोध में शुक्रवार से दर्शनार्थियों के लिये अनिश्चितकाल के लिए बंद करने की घोषणा की है।

हालांकि, गर्भगृह में आरती और अन्य दैनिक अनुष्ठान सामान्य रूप से जारी रहेंगे।

मंदिर न्यास, संत समुदाय और सर्व समाज की संयुक्त बैठक के बाद बृहस्पतिवार को यह निर्णय लिया गया।

मंदिर न्यास के सदस्य राकेश कुमार ने बताया कि हाल में नवरात्रि मेले के दौरान कुछ लोगों ने पुजारियों के साथ मारपीट की, जिससे पुजारियों और मंदिर अधिकारियों में नाराजगी है।

उन्होंने बताया,‘‘ घटना के बाद जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। ऐसे में मजबूरीवश 11 अप्रैल को सुबह 10 बजे से मंदिर को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया।’’

उन्होंने बताया कि मंदिर में दर्शन बंद रहेंगे, लेकिन गर्भगृह में दैनिक अनुष्ठान और पूजा जारी रहेगी।

इस दौरान पुजारी मंदिर परिसर में धरने पर बैठेंगे और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग करेंगे ।

भाषा कुंज राजकुमार

राजकुमार