जयपुर, 16 अप्रैल (भाषा) कांग्रेस की राजस्थान इकाई ने बुधवार को यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और सोनिया व राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार पर विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया।
कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की अगुवाई में आयोजित इस धरने में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और पूर्व विधायक सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
‘नेशनल हेराल्ड’ मामले में ईडी की ओर से पार्टी नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किए जाने के विरोध में यह धरना प्रदर्शन किया गया था।
डोटासरा ने संवाददाताओं से कहा, “यह जांच नहीं बल्कि डराने-धमकाने का मामला है।”
उन्होंने कहा, “केंद्र सरकार विपक्ष के नेताओं को परेशान करने और बेरोजगारी व महंगाई जैसे वास्तविक मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ईडी का दुरुपयोग कर रही है।”
उन्होंने आरोप लगाया कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ दायर आरोपपत्र कांग्रेस पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने की एक ‘चाल’ है।
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों के जरिए विपक्ष के नेताओं को बार-बार निशाना बनाया जाना लोकतंत्र के लिए खतरनाक है।
उन्होंने कहा, “जिस प्रकार से कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के विरुद्ध संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर आरोपपत्र दायर किया गया है, उससे भाजपा की जो मंशा है वह स्पष्ट होती है कि इनके इरादे खतरनाक है।”
गहलोत ने कहा, “केंद्र सरकार का आचरण उचित नहीं है और लोकतांत्रिक मूल्यों व प्रजातंत्र के सिद्धांतों के विपरीत है।”
राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी केंद्र के रवैये की आलोचना करते हुए इसे प्रतिशोधात्मक तथा तानाशाहीपूर्ण बताया।
उन्होंने कहा, “जो लोग आज सत्ता में बैठे हैं, संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रहे हैं।”
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की तथा इस दौरान उनके हाथों में ‘राजनीतिक उत्पीड़न बंद करो’ और ‘लोकतंत्र बचाओ’ जैसे संदेश वाली तख्तियां थी।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि ईडी द्वारा की गई कार्रवाई के विरोध में 17 अप्रैल को सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा जबकि 18 अप्रैल को ब्लॉक कांग्रेस कमेटियां प्रदर्शन करेंगी।
भाषा पृथ्वी जितेंद्र
जितेंद्र