पश्चिम बंगाल के सिंगूर में कृषि औद्योगिक पार्क स्थापित किया जाएगा

पश्चिम बंगाल के सिंगूर में कृषि औद्योगिक पार्क स्थापित किया जाएगा

  •  
  • Publish Date - December 24, 2020 / 01:27 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

कोलकाता, 24 दिसंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि कृषि क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए हुगली जिले के सिंगूर में एक कृषि औद्योगिक पार्क स्थापित किया जाएगा।

बनर्जी ने घोषणा की कि पूर्व मेदिनीपुर जिले के ताजपुर में भावी बंदरगाह के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी, जो 15,000 करोड़ रुपये के कुल निवेश को आकर्षित करेगा और राज्य में 25,000 रोजगार के अवसर पैदा करेगा।

राज्य सचिवालय में पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंगूर में पश्चिम बंगाल लघु उद्योग विकास निगम द्वारा 11 एकड़ में एक कृषि औद्योगिक पार्क विकसित किया जा रहा है, जहां इच्छुक उद्योगपतियों को 10 से लेकर 40 कोटाह (भूमि नापने की इकाई) तक के प्लॉट मिल सकते हैं।

उन्होंने कहा, ‘सिंगुर की उपजाऊ भूमि पर कृषि उद्योग हो सकता है।’

बनर्जी ने कहा कि राज्य में हासीमारा और पनागढ़ में औद्योगिक पार्क भी बनने जा रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘पनागढ़ में हम 800 एकड़ में औद्योगिक पार्क की स्थापना कर रहे हैं। हमने किसानों से एक इंच जमीन भी अधिग्रहित नहीं की है। यह सभी उपलब्ध भूमि पर बना रहा है।’

भाषा कृष्ण माधव

माधव