नयी दिल्ली, चार जनवरी (भाषा) कांग्रेस ने ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ के प्रबंधन और निगरानी के लिए रविवार को एक समन्वय समिति का गठन किया, जिसके संयोजक पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय माकन होंगे।
कांग्रेस ‘विकसित भारत जी-राम-जी अधिनियम’ को वापस लेने और महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) को बहाल करने की मांग को लेकर 10 जनवरी से 45 दिन के राष्ट्रव्यापी ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ की शुरुआत करेगी।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक बयान में कहा, “कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ के कार्यान्वयन की निगरानी, मार्गदर्शन और प्रबंधन के लिए तत्काल प्रभाव से एक समन्वय समिति का गठन किया है।”
उन्होंने बताया कि पार्टी के कोषाध्यक्ष माकन को समिति का संयोजक बनाया गया है, जबकि वरिष्ठ नेता जयराम रमेश, संदीप दीक्षित, उदित राज और प्रियंक खरगे इसके सदस्य होंगे।
बयान के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से समिति में नामित अन्य नेताओं में डी अनसूया सीताक्का, दीपिका पांडे सिंह, सुनील पंवार और मनीष शर्मा शामिल हैं।
इसमें कहा गया है कि सभी अग्रिम संगठनों के प्रमुखों के साथ-साथ एआईसीसी के अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), अनुसूचित जाति (एससी), अल्पसंख्यक और आदिवासी प्रकोष्ठ तथा किसान कांग्रेस के अध्यक्ष भी समन्वय समिति के सदस्य होंगे।
भाषा पारुल दिलीप
दिलीप