संघ प्रचारकों में बड़ी फेरबदल की सुगबुगाहट, मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले की बैठक पर सबकी नजर

संघ प्रचारकों में बड़ी फेरबदल की सुगबुगाहट, मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले की बैठक पर सबकी नजर

  •  
  • Publish Date - July 4, 2021 / 05:15 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

भोपाल, मध्यप्रदेश। आरएसएस के संघ प्रचारकों में बड़ा फेरबदल हो सकता है। मोहन भागवत की बैठक बाद इसका ऐलान किया जा सकता है। 
चित्रकूट में 11 से 13 जुलाई तक बैठक आयोजित होग।  बैठक में RSS के 30 से 35 राष्ट्रीय नेता शामिल होंगे।

पढ़ें- ब्लैक फंगस के कारण दोनों आंखें गंवा चुके पुलिसकर्मी ने गोली मारकर क…

मोहन भागवत के साथ सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले भी बैठक मौजूद रहेंगे।

पढ़ें- 7th Pay Commission, सरकारी कर्मचारियों के लिए 5 नही…

वैसे तो प्रांत प्रचारक बैठक हर साल जुलाई में होती है लेकिन यूपी चुनाव से पहले यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है। यह बैठक इसलिए भी खास है क्योंकि इस बैठक में यह फैसला भी हो सकता है कि संघ की तरफ से बीजेपी के साथ समन्वय की जिम्मेदारी कौन संभालेगा। अभी तक यह जिम्मेदारी संघ के सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल के पास है।

पढ़ें- Jagannath Rath Yatra 2021: छत के ऊपर से भी रथयात्रा…

सूत्रों के मुताबिक चित्रकूट की इस बैठक में यह फैसला भी किया जा सकता है कि अब बीजेपी और संघ के बीच की कड़ी कौन होगा। बीजेपी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ही विचार परिवार का राजनीतिक दल है।

पढ़ें- अनलॉक में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर 5 जुलाई तक बंद रहेंगे

बीजेपी और संघ के बीच समन्वय के लिए एक सीनियर प्रचारक को जिम्मेदारी दी जाती है। यह राज्य स्तर पर भी होती है और राष्ट्रीय स्तर पर भी। राष्ट्रीय स्तर पर अभी तक कृष्ण गोपाल यह जिम्मा देख रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक अब संघ के सरकार्यवाह इसमें बदलाव भी कर सकते हैं।