अनलॉक में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर 5 जुलाई तक बंद रहेंगे 6 बाजार, 6 से 7 हजार चालान भी जारी.. यहां के लिए आदेश | Delhi Unlock: Number of challans issued for violation of covid-19 rules increases

अनलॉक में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर 5 जुलाई तक बंद रहेंगे 6 बाजार, 6 से 7 हजार चालान भी जारी.. यहां के लिए आदेश

अनलॉक में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर 5 जुलाई तक बंद रहेंगे 6 बाजार, 6 से 7 हजार चालान भी जारी.. यहां के लिए आदेश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:21 PM IST, Published Date : July 3, 2021/7:00 pm IST

नई दिल्ली, तीन जुलाई (भाषा) दिल्ली में कोविड-19 महामारी की स्थिति में सुधार के मद्देनजर मॉल।

पढ़ें- बिजली कंपनी ने 400 कर्मचारियों की सैलरी रोकी, विरोध…

बाजार और अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों के खुलने के साथ ही जिला प्रशासन ने अधिक संख्या में प्रवर्तन टीमों को तैनात किया तथा कोविड-19 अनुकूल व्यवहार के उल्लंघन को लेकर ज्यादा चालान जारी किए।

पढ़ें- कप्तान मिताली राज की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, एक ही दिन…

कोविड अनुकूल व्यवहार के संबंध में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के आदेशों का उल्लंघन करने पर करीब 6,000-7,000 चालान जारी किए जा रहे हैं। इनमें मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाए रखना और सार्वजनिक स्थलों पर नहीं थूकने जैसे कई अन्य नियम के उल्लंघन शामिल हैं।

पढ़ें- Jagannath Rath Yatra 2021: छत के ऊपर से भी रथयात्रा…

अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में 11 जिलों में 150 कानून प्रवर्तन टीमों ने 29 और 30 जून को क्रमश: 6,775 और 6,643 चालान जारी किए।