इस सप्ताह अंडमान-निकोबार का दौरा कर सकते हैं अमित शाह: अधिकारी

इस सप्ताह अंडमान-निकोबार का दौरा कर सकते हैं अमित शाह: अधिकारी

  •  
  • Publish Date - December 9, 2025 / 02:23 PM IST,
    Updated On - December 9, 2025 / 02:23 PM IST

श्री विजयपुरम, नौ दिसंबर (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, विनायक दामोदर सावरकर की प्रतिष्ठित कविता ‘सागरा प्राण तलमलला’ की 116वीं वर्षगांठ मनाने के लिए एक दिन के लिए अंडमान-निकोबार द्वीप समूह का दौरा कर सकते हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उन्हें शाह के 11 या 12 दिसंबर को वीर सावरकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने की प्रारंभिक जानकारी मिली है, लेकिन अंतिम यात्रा कार्यक्रम का इंतजार है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि शुरुआती जानकारी के अनुसार, शाह 12 दिसंबर को दक्षिण अंडमान के बेदनाबाद में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां सावरकर की एक प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत भी इस समारोह में शामिल होने वाले हैं।

शाम को गृह मंत्री श्री विजयपुरम स्थित डॉ. बी.आर. आंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (डीबीआरएआईटी) में एक जनसभा को संबोधित कर सकते हैं, जहां सावरकर को समर्पित एक गीत का औपचारिक विमोचन किया जाएगा।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘वह श्री विजयपुरम में एक नवनिर्मित फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला का उद्घाटन भी कर सकते हैं। गृह मंत्रालय से अब तक हमें जो भी जानकारी मिली है, वह प्रारंभिक है और उम्मीद है कि एक-दो दिन में हमें उनका अंतिम कार्यक्रम मिल जाएगा।’’

सावरकर को 1911 में अंग्रेजों ने पोर्ट ब्लेयर (जिसे अब श्री विजयपुरम के नाम से जाना जाता है) की सेलुलर जेल (काला पानी) में कैद कर लिया था। उन्हें एकांत कारावास में रखा गया था और कैद के दौरान उनसे कठोर श्रम कराया गया था।

भाषा गोला सिम्मी

सिम्मी