Fighter Plane Crash in Churu Live Video || Demo Image- The National Interest FILE
Fighter Plane Crash in Churu Live Video: चूरू: राजस्थान के चूरू जिले से में भारतीय वायुसेना का एक जगुआर फाइटर जेट विमान हादसे का शिकार हो गया है। यह विमान रतनगढ़ के भानुदा गांव के पास क्रैश हो गया। इस हादसे में सेना के दो पायलट स्क्वायड और लीडर लोकेंद्र और फ्लाइट लेफ्टिनेंट ऋषि की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों इजेक्ट नहीं कर सके थे। बताया जा रहा है कि, यह फाइटर जगुआर विमान पायलट ट्रेनिंग प्रैक्टिस पर था।
Fighter Plane Crash in Churu Live Video: फिलहाल हादसे के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम विमान के मलबे में लगी आग को बुझाने की कोशिश में जुटी हुई है। सूचना के बाद आईएएएफ के अधिकारी भी मौके के लिए रवाना हो गये है शवों को रिकवर करने का प्रयास किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक़ अभी तक जमीन पर किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। यह जेट किन परिस्थियों में क्रैश हुआ इसकी वजह जांच के बाद ही साफ़ हो सकेगी।
#NewsAlert | IAF fighter jet crashes near Rajasthan’s Churu
More details awaited pic.twitter.com/9pVDAqMXPt
— WION (@WIONews) July 9, 2025