Fighter Plane Crash Live Video: इस जिले में वायुसेना का फाइटर विमान क्रैश.. नहीं बच सका पायलट, पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके के लिए रवाना

इस सूचना के बाद फायर ब्रिगेड के साथ पुलिस और प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

  •  
  • Publish Date - July 9, 2025 / 01:57 PM IST,
    Updated On - July 9, 2025 / 02:44 PM IST

Fighter Plane Crash in Churu Live Video || Demo Image- The National Interest FILE

HIGHLIGHTS
  • 🔹 भारतीय वायुसेना का फाइटर प्लेन चूरू में क्रैश
  • 🔹 पायलट की दर्दनाक मौत
  • 🔹 पायलट की दर्दनाक मौत

Fighter Plane Crash in Churu Live Video: चूरू: राजस्थान के चूरू जिले से में भारतीय वायुसेना का एक जगुआर फाइटर जेट विमान हादसे का शिकार हो गया है। यह विमान रतनगढ़ के भानुदा गांव के पास क्रैश हो गया। इस हादसे में सेना के दो पायलट स्क्वायड और लीडर लोकेंद्र और फ्लाइट लेफ्टिनेंट ऋषि की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों इजेक्ट नहीं कर सके थे। बताया जा रहा है कि, यह फाइटर जगुआर विमान पायलट ट्रेनिंग प्रैक्टिस पर था।

Fighter Plane Crash in Churu Live Video: फिलहाल हादसे के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम विमान के मलबे में लगी आग को बुझाने की कोशिश में जुटी हुई है। सूचना के बाद आईएएएफ के अधिकारी भी मौके के लिए रवाना हो गये है शवों को रिकवर करने का प्रयास किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक़ अभी तक जमीन पर किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। यह जेट किन परिस्थियों में क्रैश हुआ इसकी वजह जांच के बाद ही साफ़ हो सकेगी।