पालाकोल्लू (आंध्र प्रदेश), पांच जनवरी (भाषा) आंध्र प्रदेश के एक दंपति की अमेरिका के वाशिंगटन में सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पालाकोल्लू के मूल निवासी के. कृष्ण किशोर (49) वर्ष 1999 में अमेरिका चले गए और वहां पहले से ही बसीं काकीनाडा की मूल निवासी आशा (45) से शादी कर ली।
अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘अमेरिका में बसे दंपति (किशोर और आशा) की रविवार को वाशिंगटन में एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई, जिससे पश्चिम गोदावरी जिले में उनका परिवार सदमे में है।’’
किशोर के दृष्टिबाधित पिता पुरुषोत्तम और माता पश्चिम गोदावरी जिले में रहती हैं। पुलिस के मताबिक दंपति के दो बच्चे (एक बेटी और एक बेटा) हैं, जबकि किशोर की बहन पहले ही अमेरिका में बस चुकी हैं।
दंपति हाल ही में अपने पैतृक गांव आए थे।
भाषा संतोष अविनाश
अविनाश