बिहार में सामने आया एक और महाघोटाला, दो अरब रुपए से भी ज्यादा की वित्तीय अनियमितता का खुलासा

बिहार में सामने आया एक और महाघोटाला, दो अरब रुपए से भी ज्यादा की वित्तीय अनियमितता का खुलासा

  •  
  • Publish Date - November 23, 2018 / 12:11 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

पटना। बिहार में एक और ‘महाघोटाला’ सामने आया है। दोनों मामले मुजफ्फरपुर और दरभंगा के जिला नजारत कार्यालय के हैं जहां दो अरब से भी ज्यादा का घोटाला सामने आया है। सीएजी ने मुजफ्फरपुर में साल 2011 से 2016 तक हुए दो निरीक्षण रिपोर्ट में 102 करोड़ की वित्तीय अनियमितता पकड़ी है। जबकि दरभंगा में एक अरब 31 करोड़ से अधिक रुपए की गड़बड़ी हुई है। ये गड़बड़ी सीएजी की रिपोर्ट में सामने आई है। इस रिपोर्ट के अनुसार 2009 से लेकर 2017 तक की ऑडिट रिपोर्ट में करीब दो अरब 33 करोड़ 23 लाख की वित्तीय अनियमितता सामने आई है।

इस महाघोटाले का खुलासा आरटीआई में मिले जवाब से हुआ है। गायघाट के अमित कुमार मंडल ने सूचना के अधिकार के तह्त सीएजी की रिपोर्ट मांगी थी। इसके मुताबिक दोनों जिलो में करीब 233 करोड़ रुपए की गड़बड़ी मिली है। 2009 से लेकर 2017 की ऑडिट में ये वित्तीय अनियमितता का खुलासा हुआ है। मुजफ्फरपुर में साल 2011 से 2016 तक हुए दो निरीक्षण रिपोर्ट में सीएजी ने 102 करोड़ की वित्तीय अनियमितता पकड़ी है।

यह भी पढ़ें : राहुल गांधी ने इशारों में अरूण यादव को बताया भविष्य का सीएम, बीजेपी पर बोला हमला, अमित शाह ने किया पलटवार 

इसमें बाढ़ राहत के लिए बनाए गए पैकेट का सामान खरीदने में अनियमितता हुई है। साथ ही बैंक खाते से 11 लाख 58 हजार रुपए अवैध तरीके से निकाले गए हैं। वहीं, दरभंगा में वर्ष 2015 में किए गए निरीक्षण में भी गड़बड़ी का खुलासा हुआ है। जांच की अनदेखी किए जाने से नाराज आरटीआई कार्यकर्ता अब इस मामले को पटना उच्च न्यायालय में ले जाने की तैयारी कर रहे हैं।