असम के हिंसा प्रभावित वेस्ट कार्बी आंगलोंग में सेना तैनात

असम के हिंसा प्रभावित वेस्ट कार्बी आंगलोंग में सेना तैनात

  •  
  • Publish Date - December 24, 2025 / 06:57 PM IST,
    Updated On - December 24, 2025 / 06:57 PM IST

दीफू (असम), 24 दिसंबर (भाषा) असम के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) हरमीत सिंह ने बुधवार को कहा कि हिंसा प्रभावित वेस्ट कार्बी आंगलोंग जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सेना तैनात की गई है।

खेरोनी इलाके में पत्रकारों से बातचीत में सिंह ने लोगों से हिंसा में शामिल न होने की अपील की और समुदाय के बुजुर्गों से ‘गुमराह’ युवाओं को यह समझाने के लिए कहा कि समस्याओं को केवल बातचीत के माध्यम से हल किया जा सकता है।

हिंसा से सबसे ज्यादा खेरोनी इलाका प्रभावित हुआ है।

डीजीपी ने कहा, ‘सेना की टुकड़ियां यहां पहुंच गई हैं और उन्होंने इन इलाकों में मार्च किया है। हालात अब पूरी तरह नियंत्रण में है।’

उन्होंने बताया कि पुलिस पिछले दो दिन में हुई हिंसा की जांच कर रही है। सिंह ने कहा, ‘हम दोषियों को गिरफ्तार करेंगे। पहले स्थिति को स्थिर होने दीजिए।’

वेस्ट कार्बी आंगलोंग जिले में हुई हिंसा में दो लोगों की मौत हो गई और 38 पुलिस कर्मियों सहित 45 अन्य घायल हो गए।

कार्बी समुदाय के आंदोलनकारी पिछले 15 दिनों से आदिवासी इलाकों में ग्राम चरागाह रिजर्व (वीजीआर) और व्यावसायिक चरागाह रिजर्व (पीजीआर) भूमि से कथित अवैध निवासियों, जो ज्यादातर बिहार से हैं, को बेदखल करने की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर थे।

सोमवार को जब पुलिस तीन आंदोलनकारियों को तड़के विरोध स्थल से ले गई तो वे उग्र हो गए। प्रशासन ने बाद में दावा किया कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने के लिए यह कदम उठाया गया।

भाषा आशीष पवनेश

पवनेश