ईटानगर, 23 जनवरी (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू और उपमुख्यमंत्री चौना मीन ने शुक्रवार को सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें स्वतंत्रता संग्राम के महानतम स्तंभों में से एक बताया।
खांडू ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, “आज का दिन भारत के इतिहास में वीरता, आत्मसम्मान और बलिदान का प्रतीक है। पराक्रम दिवस के अवसर पर, महान स्वतंत्रता सेनानी एवं आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती पर हम उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। नेताजी सुभाष चंद्र बोस अमर रहें। जय हिंद।”
उपमुख्यमंत्री चौना मीन ने कहा कि बोस पीढ़ियों से भारतीयों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहे हैं। उन्होंने कहा, “पराक्रम दिवस पर हम साहस, बलिदान और देशभक्ति के प्रतीक नेताजी सुभाष चंद्र बोस को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।’’
उन्होंने कहा कि उनका अदम्य साहस और निडर नेतृत्व हर भारतीय को देश की एकता, गरिमा और आत्मनिर्भरता के लिए खड़े होने की प्रेरणा देता रहेगा।
उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘उनके जीवन से यह सीख मिलती है कि सच्चे राष्ट्र निर्माण के लिए अनुशासन, दृढ़ संकल्प और एक महान उद्देश्य के प्रति समर्पण आवश्यक है।”
उन्होंने कहा, “नेताजी की विरासत को याद करते हुए, आइए हम उनके आदर्शों से प्रेरित होकर एक मजबूत, समावेशी और समृद्ध भारत के लिए काम करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराएं, जिनके लिए उन्होंने संघर्ष किया।”
भाषा खारी मनीषा
मनीषा