ओमीक्रोन के खतरे के बीच अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री कोविड स्थिति की समीक्षा की

ओमीक्रोन के खतरे के बीच अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री कोविड स्थिति की समीक्षा की

  •  
  • Publish Date - December 24, 2021 / 08:19 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

ईटानगर, 24 दिसंबर (भाषा) ओमीक्रोन स्वरूप के खतरे के बीच अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने शुक्रवार को कोविड महामारी की स्थिति की समीक्षा की । अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी ।

अधिकारियों ने बताया कि बैठक के दौरान सख्त स्वास्थ्य निगरानी और तैयारियों की आवश्यकता पर विस्तार से चर्चा की गई।

खांडू ने सरकारी विभागों विशेषकर स्वास्थ्य विभाग को आसन्न चुनौतियों के प्रति सतर्क और चौकस रहने के निर्देश दिए।

उन्होंने क्रिसमस और नये वर्ष के मौके पर लोगों से कोविड दिशा निर्देश का पालन करने की अपील की ।

स्वास्थ्य विभाग ने मुख्यमंत्री को सूचित किया कि मौजूदा समय में राज्य में एक हजार आक्सीजन बिस्तर और 60 आईसीयू बिस्तर है ।

भाषा रंजन उमा

उमा