Asha Anganwadi Worker Salary Hike: आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में 1000 रुपए बढ़ोतरी, सहायिकाओं की सैलरी भी बढ़ गई 500 रुपए, जानिए अब खाते में कितने रुपए आएंगे

Ads

Asha Anganwadi Worker Salary Hike: आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में 1000 रुपए बढ़ोतरी, सहायिकाओं की सैलरी भी बढ़ गई 500 रुपए, जानिए अब खाते में कितने रुपए आएंगे

  •  
  • Publish Date - January 29, 2026 / 11:02 AM IST,
    Updated On - January 29, 2026 / 11:42 AM IST

Asha Anganwadi Worker Salary Hike: आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में 1000 रुपए बढ़ोतरी, सहायिकाओं की सैलरी भी बढ़ गई 500 रुपए / Image: IBc24 Customized

HIGHLIGHTS
  • आशा व आंगनवाड़ी मानदेय में बढ़ोतरी
  • रसोइया व अन्य कर्मचारियों को राहत
  • सामाजिक सुरक्षा पर बड़ा फोकस

तिरुवनंतपुरम: Asha Anganwadi Worker Salary Hike केरल के वित्त मंत्री के.एन. बालागोपाल ने वित्त वर्ष 2026-27 का बजट बृहस्पतिवार को पेश किया। इसमें सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए 14,500 करोड़ रुपये के आवंटन और आशा कार्यकर्ताओं एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में वृद्धि की घोषणा की गई है।।

आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में वृद्धि

Asha Anganwadi Worker Salary Hike मुख्यमंत्री पिनराई विजयन नीत दूसरी सरकार का छठा बजट पेश करते हुए बालागोपाल ने विधानसभा में मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (आशा) एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में 1,000 रुपये प्रति माह जबकि आंगनवाड़ी सहायकों के मानदेय में 500 रुपये की वृद्धि की घोषणा की।

रसोइया कर्मचारियों के वेतन भी बढ़ोतरी

उन्होंने बताया कि प्राथमिक विद्यालय के पूर्व शिक्षकों और साक्षरता अभियान के प्रेरकों (मोटिवेटर) के वेतन में 1,000 रुपये प्रति माह की वृद्धि जबकि विद्यालय के रसोइया कर्मचारियों की दैनिक मजदूरी में 25 रुपये प्रति दिन की बढ़ोतरी का प्रस्ताव है। बजट में मुख्यमंत्री की स्त्री सुरक्षा योजना के लिए 3,700 करोड़ रुपये की घोषणा भी की गई है।

स्त्री सुरक्षा योजना के लिए 3,700 करोड़ रुपये

बजट में मुख्यमंत्री की स्त्री सुरक्षा योजना के लिए 3,700 करोड़ रुपये की घोषणा भी की गई है। इसके अलावा, बजट में ग्रामीण रोजगार योजना के लिए पिछले वर्ष की तुलना में 1,000 करोड़ रुपये के आवंटन में वृद्धि, स्कूली बच्चों सहित सभी श्रेणियों के लोगों के लिए जीवन एवं स्वास्थ्य बीमा योजनाओं और कला एवं विज्ञान कॉलेज के छात्रों के लिए मुफ्त डिग्री शिक्षा की भी घोषणा की गई है।

तटीय क्षेत्र के विकास के लिए 150 करोड़ रुपये

बजट में तिरुवनंतपुरम से कासरगोड तक क्षेत्रीय तीव्र पारगमन प्रणाली (आरआरटीएस) से संबंधित प्रारंभिक कार्यों के लिए 100 करोड़ रुपये के आवंटन की भी घोषणा की गई, जिसे बुधवार को राज्य मंत्रिमंडल द्वारा सैद्धांतिक मंजूरी दी गई थी। इसमें तटीय क्षेत्र के विकास के लिए लगभग 150 करोड़ रुपये का प्रस्ताव है।

वन्यजीव संरक्षण के लिए 250 करोड़ रुपये

राज्य के बजट में वन और वन्यजीव संरक्षण के लिए 250 करोड़ रुपये से अधिक की राशि की घोषणा भी की गई। बालागोपाल ने बजट भाषण में केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि केंद्र केरल का गला घोंट रहा है और उसके कर राजस्व में कटौती कर रहा है। वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘ घोर उपेक्षा के बावजूद केरल ने प्रगति की है।’’

ये भी पढ़ें

 

केरल बजट 2026-27 किसने पेश किया?

केरल के वित्त मंत्री के.एन. बालागोपाल ने वित्त वर्ष 2026-27 का बजट पेश किया।

आशा कार्यकर्ताओं के मानदेय में कितनी बढ़ोतरी की गई है?

आशा कार्यकर्ताओं के मानदेय में ₹1,000 प्रति माह की बढ़ोतरी की गई है।