Asha Workers Salary: रक्षाबंधन से पहले आशा कार्यकर्ताओं के मानदेय में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी, अब हर महीने मिलेंगे इतने रुपए

Asha Workers Salary: केरल की आंदोलनकारी आशा कार्यकर्ताओं ने प्रोत्साहन राशि बढ़ाने के केंद्र के फैसले का स्वागत किया

  •  
  • Publish Date - July 26, 2025 / 03:26 PM IST,
    Updated On - July 26, 2025 / 03:39 PM IST

Asha Workers Salary: रक्षाबंधन से पहले आशा कार्यकर्ताओं के मानदेय में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी / Image Source : File

HIGHLIGHTS
  • आशा वर्कर्स का मासिक प्रोत्साहन 2000 से बढ़ाकर 3500 रुपये किया
  • सेवानिवृत्ति लाभ भी बढ़ाकर 20,000 से 50,000 रुपये किया गया
  • राज्य सरकार से 21,000 रुपये मानदेय और 5 लाख रिटायरमेंट लाभ की मांग

तिरुवनंतपुरम:  Asha Workers Salary Increase Latest News केरल में पिछले कई महीनों से मानदेय में वृद्धि और सेवानिवृत्ति लाभ की मांग को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहीं आशा कार्यकर्ताओं ने उनकी मासिक प्रोत्साहन राशि बढ़ाने के केंद्र सरकार के कथित निर्णय का शनिवार को स्वागत किया। आशा कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र का यह फैसला देशभर की 10 लाख से अधिक आशा कार्यकर्ताओं के लिए लाभकारी होगा।

Read More: Anuppur Crime News: कलयुगी बेटे ने की मां की हत्या, गर्भवती पत्नी के साथ की मारपीट, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 

Asha Workers Salary Increase Latest News मीडिया में ऐसी खबर है कि केंद्र ने हाल में ‘मिशन स्टीयरिंग ग्रुप (एमएसजी)’ की नौवीं बैठक में आशा कार्यकर्ताओं की मासिक प्रोत्साहन राशि 2,000 रुपये से बढ़ाकर 3,500 रुपये करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। साथ ही उनके सेवानिवृत्ति लाभ में भी बढ़ोतरी की खबर है। केरल आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ता संघ (केएएचडब्ल्यूए) की प्रदेश उपाध्यक्ष एस. मिनी ने बताया कि सचिवालय के सामने अनिश्चितकालीन प्रदर्शन कर रहा उनका संगठन इस मांग को लेकर संसद तक दो बार मार्च कर चुका है।

मिनी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम मासिक प्रोत्साहन राशि बढ़ाने के केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत करते हैं। इस योजना के प्रारंभ होने के 18 साल बाद अब तक यह राशि जस की तस बनी हुई थी। हम केंद्र सरकार से इस राशि को बढ़ाने की मांग कर रहे थे।’’ उन्होंने कहा कि जब 10 फरवरी को सचिवालय के सामने उनके संगठन की सदस्यों ने प्रदर्शन शुरू किया तब राज्य के कई सांसद उनसे मिलने आए और उन्हें केंद्र सरकार के समक्ष मामला उठाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि यह निर्णय सांसदों द्वारा दिए गए आश्वासन का ही परिणाम है।

Read More: Jhalawar School Collapse: मर गई मानवता!.. लकड़ी नहीं, टायर से किया झालवाड़ हादसे में मारे गए स्टूडेंट का अंतिम संस्कार

मिनी के अनुसार, अब केंद्र द्वारा प्रोत्साहन राशि 2,000 से बढ़ाकर 3,500 रुपये कर दी गई है और सेवानिवृत्ति लाभ 20,000 से बढ़ाकर 50,000 रुपये किया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हमारा प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक राज्य सरकार हमारी मांग के अनुसार मानदेय नहीं बढ़ाती। राज्य के लिए इसे बढ़ाना कठिन नहीं है।’’ केरल में आशा कार्यकर्ताओं का एक वर्ग 10 फरवरी से सचिवालय के बाहर प्रदर्शन कर रहा है। उनकी मांग है कि राज्य सरकार द्वारा दिया जाने वाला मानदेय 7,000 रुपये से बढ़ाकर 21,000 रुपये किया जाए और सेवानिवृत्ति पर पांच लाख रुपये का लाभ दिया जाए। केरल में आशा कार्यकर्ताओं को राज्य सरकार द्वारा 7,000 रुपये मानदेय मिलता है। निर्धारित प्रोत्साहन राशि में केंद्र का हिस्सा 60 प्रतिशत और राज्य सरकार का हिस्सा40 प्रतिशत होता है।

Asha Workers Salary Increase Latest News क्या है?

केंद्र सरकार ने आशा वर्कर्स की प्रोत्साहन राशि 2,000 से बढ़ाकर 3,500 रुपये और सेवानिवृत्ति लाभ 20,000 से बढ़ाकर 50,000 रुपये करने का फैसला किया है।

आशा वर्कर्स को प्रोत्साहन राशि कौन देता है?

यह राशि केंद्र और राज्य सरकार दोनों मिलकर देते हैं — केंद्र 60% और राज्य 40% योगदान देता है।

केरल में आशा वर्कर्स को अभी कितना मानदेय मिलता है?

केरल सरकार आशा वर्कर्स को वर्तमान में 7,000 रुपये मानदेय देती है।

केरल की आशा वर्कर्स की मुख्य मांगें क्या हैं?

उनकी मांग है कि राज्य सरकार उनका मानदेय 21,000 रुपये करे और सेवानिवृत्ति लाभ 5 लाख रुपये तक बढ़ाए।

क्या पूरे देश में सभी आशा वर्कर्स को फायदा मिलेगा?

हां, केंद्र सरकार के फैसले का लाभ पूरे देश की 10 लाख से ज्यादा आशा वर्कर्स को मिलेगा।