असम: भीड़ के विरोध के बीच मवेशी चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने हवा में गोली चलाई

असम: भीड़ के विरोध के बीच मवेशी चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने हवा में गोली चलाई

  •  
  • Publish Date - January 2, 2026 / 08:59 PM IST,
    Updated On - January 2, 2026 / 08:59 PM IST

डिब्रूगढ़, दो जनवरी (भाषा) असम में डिब्रूगढ़ जिले के मैजान इलाके में उस समय तनाव व्याप्त हो गया जब स्थानीय लोगों ने पुलिस को उन तीन व्यक्तियों को ले जाने से रोकने का प्रयास किया, जिन्हें ग्रामीणों ने मवेशी चोरी के संदेह में बंधक बना लिया था। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हवा में गोली चलानी पड़ी, हालांकि इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ।

उन्होंने कहा कि शुक्रवार तड़के स्थानीय लोगों ने एक वाहन समेत तीन लोगों को मवेशी चोरी के संदेह में पकड़ लिया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘इलाके में मवेशी चोरी की कुछ घटनाएं सामने आने के बाद से ग्रामीण रात में पहरा दे रहे थे। इसी दौरान उन्होंने संदेह के आधार पर कार में सवार तीन लोगों को रोक लिया।’’

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बंधक बनाए गए लोगों को जांच के लिए ले जाने लगी।

अधिकारी ने कहा, ‘‘इस दौरान स्थानीय लोगों ने हमारी टीम को तीनों व्यक्तियों को ले जाने से रोकने की कोशिश की। कानून और व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने की आशंका को देखते हुए हमारी टीम को उन तीनों लोगों के साथ घटनास्थल से निकलने के लिए हवा में गोली चलानी पड़ी।’’

उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोगों ने पुलिस के सामने अपने वैध पहचान पत्र प्रस्तुत किए और उनके किसी आपराधिक गतिविधि में शामिल होने की संभावना नहीं है।

भाषा प्रचेता नेत्रपाल

नेत्रपाल