दीफू, 21 जनवरी (भाषा) असम के कार्बी आंगलोंग जिले के एक सुदूर गांव में कुआं खोदते समय तीन मजदूरों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि दिसामा गांव में कुआं खोद रहे दिहाड़ी मजदूर मंगलवार शाम को गड्ढे में गिर गए।
अधिकारियों ने बताया कि राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के जवान तुरंत मौके पर पहुंचे और मजदूरों को बाहर निकाला। उन्हें दीफू मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतकों की पहचान तिसोंग तेरांग, बोंगथारबर होबी तेरोन और लोंग्सडाब तेरोन के रूप में हुई है।
अधिकारियों ने बताया कि जिला प्रशासन घटना के विवरण की जांच कर रहा है।
भाषा तान्या मनीषा
मनीषा