बॉलीवुड स्टार्स से लेकर क्रिकेटर तक ने दी नम आंखों से अटल को विदाई

बॉलीवुड स्टार्स से लेकर क्रिकेटर तक ने दी नम आंखों से अटल को विदाई

  •  
  • Publish Date - August 17, 2018 / 04:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

पूर्व प्रधानमंत्री और भारत के लोकप्रिय राजनीतिज्ञ अटल बिहारी बाजपेयी के निधन से पूरा देश नम आँखों से उन्हें विदाई दे रहा है।  बॉलीवुड स्टार्स ,राजनेता क्रिकेटर सभी इस महामानव को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे है। साथ ही अपने साथ बिताए उन मधुर पल को भी सांझा कर रहे हैं। 

 

अमिताभ बच्चन, साउथ सुपरस्टार एक्टर रजनीकांत, बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और धनुष समेत कई स्टार्स ने ट्वीट करके अटल बिहारी वाजपेयी को नमन किया है। 

 

93 साल की उम्र में पूर्व प्रधानमंत्री के निधन के बाद किसी ने उन्हें महान वक्ता बताया तो किसी ने देश के महान नेता कहा. रजनीकांत ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा, ‘मैं एक महान राजनेता अटल बिहारी वाजपेयी के निधन को सुनकर दुखी हूं. उनकी आत्मा को शांति मिले.’अटल बिहारी वाजपेयी वाणी ही नहीं कलम के भी हैं जादूगर, जब जोश में बोले- मस्तक नहीं झुकेगा।