उत्तर-पूर्वी दिल्ली में ऑटो चालक की चाकू मारकर हत्या

Ads

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में ऑटो चालक की चाकू मारकर हत्या

  •  
  • Publish Date - November 2, 2025 / 10:15 PM IST,
    Updated On - November 2, 2025 / 10:15 PM IST

नयी दिल्ली, दो नवंबर (भाषा) उत्तर-पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में रविवार दोपहर 47 वर्षीय एक ऑटोरिक्शा चालक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इस सिलसिले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को दोपहर करीब 3:55 बजे घटना की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि एक टीम मौके पर पहुंची, जहां पता चला कि घायल व्यक्ति देव शर्मा को उसके दोस्त पहले ही जीटीबी अस्पताल ले जा चुके थे।

शर्मा को अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

एक फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और एक प्राथमिकी दर्ज की गई।

पुलिस ने कहा कि एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है और हत्या के पीछे के मकसद का पता लगाने के लिए उससे पूछताछ की जा रही है।

उसने कहा कि घटना में संलिप्त अन्य लोगों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।

भाषा शफीक नरेश

नरेश