नयी दिल्ली, 12 फरवरी (भाषा) दिल्ली में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में विजयी उम्मीदवारों का औसत मत प्रतिशत 51 प्रतिशत रहा जो 2020 में 55 प्रतिशत था। चुनाव अधिकार निकाय एडीआर की विश्लेषणात्मक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है।
‘एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स’ (एडीआर) और ‘दिल्ली इलेक्शन वॉच’ ने 2025 के विधानसभा चुनाव का व्यापक विश्लेषण जारी किया है, जिसमें कुल मतदान, मतदान प्रतिशत और जीतने वाले उम्मीदवारों की जीत के अंतर के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है।
चुनाव परिणाम आठ फरवरी को घोषित किये गये थे। परिणाम दर्शाता है कि 2020 के चुनाव की तुलना में इस बार कुल मतदान में मामूली गिरावट देखी गई। इस बार 61 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया, जबकि पिछले विधानसभा चुनाव में यह आंकड़ा 63 प्रतिशत था।
विश्लेषण में जीत के अंतर में कमी और विजेताओं के औसत मत प्रतिशत में गिरावट की प्रवृत्ति पर प्रकाश डाला गया है। वर्ष 2025 में विजेताओं ने अपने निर्वाचन क्षेत्रों में डाले गए कुल मतों का औसतन 51 प्रतिशत मत हासिल किया, जो 2020 के 55 प्रतिशत से कम है।
इसके अलावा 27 (39 प्रतिशत) विजेताओं को अपने निर्वाचन क्षेत्रों में 50 प्रतिशत से कम वोट मिले। 70 विजेताओं में से 31 (44 प्रतिशत) ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं, इनमें से 21 उम्मीदवार 50 प्रतिशत या उससे अधिक मत प्रतिशत के साथ जीते हैं।
आंकड़ों के अनुसार आपराधिक मामलों वाले 18 विजेताओं ने साफ छवि वाले उम्मीदवारों को हराया। इनमें मटिया महल निर्वाचन क्षेत्र से आले मोहम्मद इकबाल (आप) ने 50.58 प्रतिशत के भारी अंतर से जीत हासिल की, जो इस श्रेणी में सबसे अधिक है।
रिपोर्ट के मुताबिक, 61 (87 प्रतिशत) विजेता करोड़पति हैं जिनमें से 41 ने 50 प्रतिशत से अधिक वोट हासिल किए। इसके विपरीत, शेष नौ विजेताओं में से केवल दो ने 50 प्रतिशत या उससे अधिक का मत प्रतिशत हासिल किया। दिल्ली विधानसभा में महिलाओं का प्रतिनिधित्व कम है और 70 विजेताओं में केवल पांच महिलाएं हैं। हालांकि, उन सभी ने मजबूत प्रदर्शन किया और अपने निर्वाचन क्षेत्रों के 40 प्रतिशत से अधिक वोट हासिल किए।
शालीमार बाग से रेखा गुप्ता (भाजपा) शीर्ष प्रदर्शन करने वाली महिला उम्मीदवार रहीं जिन्हें अपने निर्वाचन क्षेत्र में 60 प्रतिशत वोट मिले।
इसमें कहा गया है कि दोबारा निर्वाचित 22 विजेताओं में से किसी को भी 40 प्रतिशत से कम प्रतिशत नहीं मिला, 11 (50 प्रतिशत संख्या) ने 50 प्रतिशत से अधिक वोट के साथ जीत दर्ज की। हालांकि, पुन: निर्वाचित 12 विजेताओं को कड़े मुकाबलों का सामना करना पड़ा।
वर्ष 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में डाले गए 94,88,376 वोटों में से 53,738 (0.57 प्रतिशत) वोट ‘इनमें से कोई नहीं’ (नोटा) को मिले।
भाषा संतोष अविनाश
अविनाश