बैनर लगाने को लेकर हुई हिंसक झड़पों के बाद बल्लारी के एसपी निलंबित

बैनर लगाने को लेकर हुई हिंसक झड़पों के बाद बल्लारी के एसपी निलंबित

  •  
  • Publish Date - January 2, 2026 / 09:48 PM IST,
    Updated On - January 2, 2026 / 09:48 PM IST

बेंगलुरु, दो जनवरी (भाषा) बल्लारी शहर में एक प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम से पहले बृहस्पतिवार को बैनर लगाने को लेकर हुई हिंसक झड़पों के एक दिन बाद जिले के पुलिस अधीक्षक पवन नेज्जुर को मामले की जांच लंबित रहने तक शुक्रवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

बृहस्पतिवार शाम को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक जनार्दन रेड्डी और कांग्रेस विधायक भरत रेड्डी के समर्थकों के बीच बैनर लगाने को लेकर कथित तौर पर हुई झड़पों में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

नेज्जुर एक जनवरी को बल्लारी एसपी के तौर पर अपनी नयी नियुक्ति संभालने पहुंचे थे।

सरकारी आदेश के अनुसार, एसपी सर्कल में वाल्मीकि महर्षि की एक प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम के दौरान झड़प हुई, जिसके परिणामस्वरूप पत्थरबाजी सहित अप्रिय घटनाएं हुईं।

आदेश में कहा गया है, ‘‘बल्लारी रेंज, बल्लारी के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजीपी) ने बल्लारी जिले के पुलिस अधीक्षक पवन नेज्जुर, आईपीएस के खिलाफ उचित कार्रवाई की सिफारिश की है, क्योंकि अधिकारी स्थिति को प्रभावी ढंग से संभालने में विफल रहे और वरिष्ठ अधिकारियों को जमीनी स्थिति के बारे में ठीक से जानकारी देने में भी असफल रहे।’’

आदेश में कहा गया है कि डीआईजीपी ने अधिकारी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की भी सिफारिश की है। आदेश में यह भी कहा गया है कि निलंबन की अवधि के दौरान अधिकारी को अखिल भारतीय सेवा (अनुशासन एवं अपील) नियम, 1969 के नियम 4 के अनुसार निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।

आदेश में आगे कहा गया है, ‘निलंबन की अवधि के दौरान अधिकारी राज्य सरकार की लिखित अनुमति के बिना किसी भी परिस्थिति में मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे।’

पुलिस ने बताया कि हिंसक झड़पों के संबंध में अब तक चार प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।

पुलिस ने बताया कि भाजपा विधायक जनार्दन रेड्डी, पूर्व मंत्री श्रीरामुलु और अन्य लोगों के खिलाफ झड़पों के संबंध में मामला दर्ज किया गया है।

भाषा

अमित दिलीप

दिलीप