सेक्स करने से पहले हो जाए सावधान, इस खतरनाक वायरस का हो सकते हैं शिकार, एक्सपर्ट ने लोगों को किया सतर्क

Be careful before sex, you can victim of dangerous virus : दुनिया के लोग अभी कोरोना महामारी से नहीं उबर पाया था कि एक और वायरस ने लोगों की

  •  
  • Publish Date - June 14, 2022 / 08:37 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

victim of dangerous virus

नई दिल्ली : Be careful before sex, you can victim of dangerous virus : दुनिया के लोग अभी कोरोना महामारी से नहीं उबर पाया था कि एक और वायरस ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। यह वायरस इंग्लैंड के अलावा कई देशों जैसे स्पेन, पुर्तगाल में भी फैल गया है। इस वायरस का नाम मंकीपॉक्स है।

यह भी पढ़े : ‘ऑपरेशन राहुल’ : 101 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद राहुल तक पहुंची रेस्क्यू टीम, जल्द आएगा बाहर 

सेक्सुअल इंटरकोर्स के जरिए भी फैल सकता है मंकीपॉक्स

Be careful before sex, you can victim of dangerous virus : एक्सपर्ट्स अभी तक यह सोच रहे थे कि यह वायरस रेस्पिरेट्री ट्रैक्ट, घाव, नाक, मुंह और आंखों के जरिए फैलता है, लेकिन हाल ही में सामने आए नए मामलों के बाद डॉक्टरों को इस बात का डर है कि यह वायरस सेक्सुअल इंटरकोर्स के जरिए भी फैल सकता है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि जब आप मंकीपॉक्स वायरस से संक्रमित किसी व्यक्ति के साथ सेक्स करते हैं तो आपके अंदर भी इस वायरस के फैलने की संभावना बढ़ सकती है।

मरीजों के सीमन में मिले वायरस के अंश

Be careful before sex, you can victim of dangerous virus : वैज्ञानिकों ने सोमवार को कहा कि इटली में कुछ मरीजों के सीमन में मंकीपॉक्स वायरस के अंश पाए गए हैं, जिससे यह बात और पुष्ट हो रही है कि ये बीमारी सेक्सुअल ट्रांसमिटेड भी हो सकती है। माना जाता है कि मंकीपॉक्स वायरस एक संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलता है, जो स्किन, घाव और सांस के जरिए फैल सकता है। वर्तमान में आए मंकीपॉक्स वायरस के कई मामलों में सेक्सुअल पार्टनर्स भी शामिल हैं।

यह भी पढ़े : फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, कई राज्यों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी 

हालांकि, HIV/AIDS कुछ ऐसी सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज हैं जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में सीमन, वजाइनल डिस्चार्ज और बॉडी फ्लूइड के जरिए पास होता है। रोम बेस्ड एक हॉस्पिटल और स्पालनज़ानी इंस्टीट्यूट के शोधकर्ताओं ने पहली बार 2 जून को एक रिपोर्ट में सबसे पहले इटली में चार मरीजों के सीमन में मंकीपॉक्स वायरस पाए जाने के सबूतों की ओर सबका ध्यान खींचा।

क्या है मंकीपॉक्स के लक्षण

Be careful before sex, you can victim of dangerous virus : जब आप मंकीपॉक्स वायरस से संक्रमित होते हैं तो इसका पहला लक्षण 5 से 21 दिनों के अंदर दिखना शुरू हो जाता है। इस दौरान आपको बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, कंपकंपी लगना, थकान, पीठ दर्द जैसे लक्षण दिखते हैं। इन सभी लक्षणों के दिखने के बाद त्वचा पर इसका असर दिखने लगता है। शरीर पर दाने निकल आते हैं। हाथ-पैर, हथेलियों, पैरों के तलवों और चेहरे पर छोटे-छोटे दाने निकलने लगते हैं। ये दाने घाव जैसे दिखते हैं और खुद सूखकर गिर जाते हैं।

यह भी पढ़े : प्रेमिका से इश्क लड़ाते पकड़ाया पति, पत्नी ने पहले की पिटाई फिर निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया 

जाने कैसे फैलता है मंकीपॉक्स

Be careful before sex, you can victim of dangerous virus : किसी संक्रमित जानवर के काटने, उसके शरीर से निकलने वाले तरल पदार्थ के संपर्क में आने, या उसका खून, फर आदि छूने से भी आप मंकीपॉक्स वायरस से संक्रमित हो सकते हैं। इसके अलावा यह वायरस चूहों, गिलहरियों से भी फैल सकता है। वहीं, कुछ मामलों में अधपका मांस या संक्रमित जानवर का मीट खाने से भी आप इस वायरस की चपेट में आ सकते हैं।

वैसे तो यह संक्रमण आसानी से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैलता लेकिन किसी संक्रमित व्यक्ति के कपड़े, तौलिया, जैसी चीजों का इस्तेमाल करने या अगर संक्रमित व्यक्ति आपके सामने खांसता, छींकता या आप उसके दानों को टच करते हैं तो आप भी इससे संक्रमित हो सकते हैं।

यह भी पढ़े : RJD विधायक हथियार बरामदगी मामले में दोषी करार, इस दिन सुनाई जाएगी सजा 

वायरस से जान जा सकती है या नहीं?

Be careful before sex, you can victim of dangerous virus : वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के मुताबिक, सेंट्रल अफ्रीका में जहां लोगों के पास बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हैं। वहां भी इस वायरस से संक्रमित 10 लोगों में से सिर्फ एक ही व्यक्ति की जान जा सकती है। हालांकि, मंकीपॉक्स के बहुत से मामलों में मरीज कुछ ही हफ्तों में रिकवर कर लेता है।

मंकीपॉक्स का नहीं मिला सटीक इलाज

अभी तक मंकीपॉक्स वायरस का कोई सटीक इलाज सामने नहीं आया है। ऐसे में इस वायरस से संक्रमित लोगों के लिए जरूरी है कि वह खुद को बाकी लोगों से दूर रखें ताकि यह वायरस फैल ना सके।

Read more: लेटेस्ट और ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां ​क्लिक करें