बंगाल के राज्यपाल ने पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए ईडी को मंजूरी दी

बंगाल के राज्यपाल ने पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए ईडी को मंजूरी दी

  •  
  • Publish Date - May 1, 2025 / 02:54 PM IST,
    Updated On - May 1, 2025 / 02:54 PM IST

कोलकाता, एक मई (भाषा) पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस ने राज्य के स्कूलों में प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती मामले से संबंधित धनशोधन के एक मामले में पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को मंजूरी दे दी। राजभवन के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

राज्यपाल ने इससे पहले केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को माध्यमिक विद्यालय की भर्तियों में अनियमितताओं से संबंधित एक मामले में बेहाला पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस विधायक चटर्जी के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दी थी।

अधिकारी ने बताया कि बोस ने चटर्जी के अलावा प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक भर्ती में कथित अनियमितताओं से संबंधित मामले में पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के तत्कालीन अध्यक्ष माणिक भट्टाचार्य के खिलाफ भी मुकदमा चलाने के लिए ईडी को मंजूरी दी।

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने दिसंबर में चटर्जी को जमानत देने से इनकार कर दिया था। 2011 से 2021 तक शिक्षा विभाग का जिम्मा चटर्जी के पास था।

चटर्जी को ईडी ने करोड़ों रुपये के प्राथमिक शिक्षक भर्ती घोटाले में कथित संलिप्तता के लिए 2022 में गिरफ्तार किया था।

भाषा शोभना अविनाश

अविनाश