पेंड्रा-छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने आज जोगी के गढ़ में रह कर रेणु जोगी पर तंज कसा है। उन्होंने पेंड्रा में रेणु जोगी की अनुपस्थिति को लेकर निशाना साधते हुए कहा है कि किसी के नहीं रहने से कोई फर्क नहीं पड़ता। पार्टी की गतिविधिया चलती ही रहती है।
ये भी पढ़े –शिक्षाकर्मियों का नया नारा- समस्या अनेक निदान सिर्फ संविलियन
कांग्रेस संकल्प शिविर के दौरान भूपेश बघेल ने फिर से रमन सिंह और विकास की चिड़िया पर फिर से एक बार पलट वार किया है। उन्होंने कहा है कि मै तो विकास ढूंढने रमन सिंह को कई बार चुनौती दे चूका हु पर रमन सिंह मेरी चिड़िया ढूंढ़ने की चुनौती स्वीकार नहीं कर रहे.
ये दुर्भाग्य की बात विकास को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच तकरार लगातार जारी है।और समय समय पर दोनों एक दूसरे को ट्विटर के माध्यम से हमले बोलने में पीछे नहीं रहते।
web team IBC24