Police Busted gang selling trucks
अहमदाबाद । गुजरात के दाहोद जिले के झालोड़ से कांग्रेस के विधायक भावेश कटारा ने बुधवार रात विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। वह पिछले दो दिनों में मोहनसिंह राठवा और भगवान बराड़ के बाद इस्तीफा देने वाले कांग्रेस के तीसरे विधायक हैं। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि कटारा विधानसभा अध्यक्ष निमाबेन आचार्य के आवास पर गए और उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा।
Read more : बीजेपी विधायक के खिलाफ दर्ज मामला वापस लेने की याचिका खारिज
कटारा ने ऐसे समय में इस्तीफा दिया है जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने में जुटी है। कटारा बृहस्पतिवार को भाजपा में शामिल हो सकते हैं। इससे पहले राठवा और बराड़ भी कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए थे। गुजरात विधानसभा के लिए दो चरणों में एक दिसंबर व पांच दिसंबर को मतदान होगा। आठ दिसंबर को मतगणना होगी।