प्रदेश के दो IPS को केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी, नेहा चम्पावत NCRB तो अभिषेक सम्हालेंगे BSF का जिम्मा

  •  
  • Publish Date - June 18, 2023 / 04:20 PM IST,
    Updated On - June 18, 2023 / 04:20 PM IST

Big responsibility in the center of two IPS of CG

नई दिल्ली: केंद्र के गृह मामलों के विभाग ने प्रदेश के दो आईपीएस को केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। नेहा चम्पावत को एनसीआरबी तो अभिषेक पाठक को बीएसएफ का आईजी नियुक्त किया गया है। (Big responsibility in the center of two IPS of CG) इस सम्बन्ध में गृह विभाग की तरफ से औपचारिक आदेश भी जारी कर दिया गया है।

Honor killing in Morena: पड़ोसी गांव के लड़के के साथ था बेटी का अफेयर, पता चलते ही पिता ने दे दी ये खौफनाक सजा, जानकर दहल जाएगा दिल 

जूनागढ़ हिंसा को लेकर बाल संरक्षण आयोग ने ​लिखा SP को पत्र, नाबालिगों के शामिल होने की जांच कर कार्रवाई की निर्देश 

बता दें कि छत्तीसगढ़ कैडर के 2004 के आईपीएस अफसरों को केंद्र सरकार ने कुछ समय पहले बतौर आईजी इंपैनल किया था। इनमें 2004 बैच के चार आईपीएस हैं। जिसमें नेहा चंपावत, (Big responsibility in the center of two IPS of CG) अभिषेक पाठक के अलावा छत्तीसगढ़ में खुफिया चीफ का जिम्मा संभाल रहे अजय कुमार यादव और संजीव शुक्ला का नाम शामिल था। इनमें से आईपीएस अफसर नेहा चंपावत को NCRB का आईजी बनाया गया है तो वहीं 2004 बैच के अी आईपीएस अफसर अभिषेक पाठक को BSF का आईजी बनाया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें