Bihar Elections | Photo Credit: IBC24
नई दिल्ली: Bihar Elections मोदी सरकार ने पूरे 8 साल बाद GST की दरों में संशोधन कर लोगों को बड़ी राहत दी, लेकिन कांग्रेस ने अब तक के सबसे बड़े GST रिफॉर्म को सीधे बिहार चुनाव से जोड़ दिया, लेकिन कांग्रेस की केरल इकाई ने बिहार चुनाव से कनेक्शन बताते-बताते ब से बीडी ब से बिहार कहकर नया बखेड़ा खड़ा कर दिया।
Bihar Elections प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली से शुरू हुई बिहारी अस्मिता की सियासी लडा़ई एक कदम और आगे बढ़ गई है। केरल कांग्रेस का ये X पोस्ट सोशल मीडिया में वायरल है जिसमें लिखा है “बीड़ी और बिहार दोनों ‘B’ से शुरू होते हैं। अब इन्हें पाप नहीं माना जा सकता।” पोस्ट के साथ एक चार्ट में दिखाया गया है कि किस तरह सरकार ने सिगरेट और तंबाकू पर GST 28 फीसदी से बढ़ाकर 40 फीसदी कर दिया है, लेकिन बीडी पर GST 28 से घटाकर 18 फीसदी कर दी है।
पोस्ट में बीडी और बिहार की तुलना की गई और टैक्स कटौती को बिहार चुनाव से जोड़ा गया। बीजेपी और जेडीयू ने इस पर कड़ा एतराज जताते हुए इसे बिहार और बिहारियों का अपमान बताकर कांग्रेस को घेरा बढ़ते विवाद और खुद को घिरता देख केरल कांग्रेस ने आनन-फानन में ये X पोल्ट डिलीट कर दिया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। पोस्ट सोशल मीडिया में छाई हुई है। बीजेपी और JDU नेता इसका स्क्रीन शॉर्ट शेयर कर कांग्रेस और RJD को घेर रहे है। जिस पर महागठबंधन के नेताओं को सफाई देना भी भारी पड़ रहा है।
कुल मिलाकर राहुल गांधी के मंच से पीएम मोदी की मां को गाली का मुद्दा अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अब बीड़ी विवाद पर नया घमासान छिड़ गया है। कांग्रेस भले पोस्ट डिलीट कर सफाई दे रही हो, लेकिन NDA नेता इसे बिहारी अस्मिता से जोड़कर विपक्ष को कठघरे में खड़ा कर दिया है।