BJP leader Suvendu Adhikari/Image Source: IBC24
नंदीग्राम: BJP Leader Suvendu Adhikari: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के रुझानों में एनडीए ऐतिहासिक विक्ट्री की ओर बढ़ रही है। अभी तक आए रुझानों के अनुसार 243 सीटों में से 198 सीटों पर एनडीए आगे चल रही है जबकि महागठबंधन 39 सीटों तक सिमटता हुआ दिखाई दे रहा है। इन शानदार रुझानों के बाद देशभर में भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। कई जगहों पर आतिशबाज़ी, ढोल-नगाड़े और जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है।
#WATCH नंदीग्राम: पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा, “एक ही नारा है- बिहार की जीत हमारी है, अब बंगाल की बारी है…” pic.twitter.com/Mbf2DsZ9Cg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 14, 2025
BJP Leader Suvendu Adhikari: पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि एक ही नारा है बिहार की जीत हमारी है अब बंगाल की बारी है। उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी राज्य में बदलाव के लिए पूरी तरह तैयार है और आगामी विधानसभा चुनाव में भी जनता का समर्थन मिलेगा। बता दें कि सुवेंदु अधिकारी का यह बयान बिहार चुनाव में एनडीए की जीत के बाद आया है जिससे बंगाल में राजनीतिक गतिविधियों में तेजी आने की संभावना है।