इस बीजेपी नेता पर लगा मजदूरों का पैसा खाने का आरोप, फिर इस लीडर ने वीडियो शेयर कर दिया ये जवाब

गोरखपुर के कुछ मजदूरों ने भाजपा सांसद रविकिशन पर आरोप लगाया था कि उनकी मजदूरी के पैसे नहीं दिए गए हैं। मजदूरों ने 13 जुलाई को सीएम योगी को शिकायत पत्र सौंपा था, जिसमें लिखा था कि रवि किशन ने अपने गोरखपुर में बने मकान के गृह प्रवेश में उनसे काम करवाया था। जिसका पेमेंट नहीं दिया गया है।

  •  
  • Publish Date - July 14, 2022 / 09:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

गोरखपुरः गोरखपुर के कुछ मजदूरों ने भाजपा सांसद रविकिशन पर आरोप लगाया था कि उनकी मजदूरी के पैसे नहीं दिए गए हैं। मजदूरों ने 13 जुलाई को सीएम योगी को शिकायत पत्र सौंपा था, जिसमें लिखा था कि रवि किशन ने अपने गोरखपुर में बने मकान के गृह प्रवेश में उनसे काम करवाया था। जिसका पेमेंट नहीं दिया गया है। इसके अलावा मजदूरों ने पैसा न मिलने पर आत्मदाह करने की धमकी भी दी थी।

Read More: EMM Negative blood group: इस राज्य में मिला दुनिया का दुर्लभ ब्लड ग्रुप, देश का पहला और दुनिया का 10वां है ये शख्स 

अब रवि किशन ने ट्विटर पर मजदूरों का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके हाथ में एक लाख तीस हजार रुपये का चेक चेक है। वीडियो के कैप्शन में रवि किशन ने सपा पर निशाना साधते हुए लिखा,”मौका परस्त परास्त होने के बाद भी नहीं सुधरे। लो ये वीडियो, सपा वालों पूछ तो लेते सत्य। मजदूरों के मेहनताना रवि किशन नहीं खा सकता। भोजपुरी इंडस्ट्री में 1 लाख मजदूरों के लिए इंडस्ट्री खड़ा करने वाला आदमी लाख के लिए….जानता हूं में न्यूज बनता हूं लेकिन सत्य तो डालो।”

Read More:LIC के IPO में किए हैं निवेश, तो जान लीजिए ये बड़ा अपडेट

Read More:यहां के लोगों को प्रधानमंत्री मोदी देने जा रहे बड़ी सौगात, इस परियोजना का करेंगे शुभारंभ, कई जिलों के विकास का खुलेगा रास्ता 

रवि किशन के ट्वीट पर तमाम लोगों उनकी खिंचाई कर रहे हैं। तरुण कुमार झा ने लिखा,”सर आपको नहीं लगता कि ये टोपी वाला आदमी डरा सहमा हुआ है और जवाब हां या ना में दे रहा है। देशी कहावत है भईया बिना धुंआ के चिंगारी नहीं जलती।”

Read More:राजधानी में आज और कल प्रभावित रहेगी पानी की सप्लाई, 30 टंकियों को मिलेगा कम पानी, जानें वजह