तिरुवनंतपुरम, दो जनवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को कांग्रेस से यह स्पष्टीकरण मांगा कि संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) के संयोजक अडूर प्रकाश और पथनमथिट्टा से सांसद एंटो एंटनी ने शबरिमला सोना चोरी मामले के मुख्य आरोपी उन्नीकृष्णन पोट्टी के साथ सोनिया गांधी से मुलाकात क्यों की।
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में हाल में सामने आई एक तस्वीर का जिक्र किया, जिसमें उन्नीकृष्णन पोट्टी और गोवर्धन, वह व्यापारी जिसने कथित तौर पर शबरिमला मंदिर से गबन किया गया सोना खरीदा था, सोनिया गांधी के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं।
उन्होंने शबरिमला मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से कराए जाने की मांग की। सुरेंद्रन ने पूछा, ‘‘पोट्टी को सोनिया गांधी से किसने मिलवाया था?’’
सुरेंद्रन ने आरोप लगाया कि अब यह स्पष्ट हो गया है कि शबरिमला से मूल्यवान प्राचीन वस्तुएं और मूर्तियां राज्य सरकार की मशीनरी का उपयोग करके अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेचने के इरादे से चुराई गई थीं। उन्होंने कहा कि उक्त मशीनरी में देवस्वोम मंत्री और देवस्वोम बोर्ड के अधिकारी शामिल थे।
उन्होंने कहा, “शबरिमला से जो कुछ तस्करी करके बाहर ले जाया गया, वह अमूल्य और अनमोल प्राचीन वस्तुएं और मूर्तियां थीं।”
सुरेंद्रन ने कहा कि कांग्रेस के एक शीर्ष नेता का विदेशों में प्राचीन वस्तुओं के कारोबार से जुड़े लोगों से संबंध है। उन्होंने दावा किया कि सीबीआई ने एक अन्य मामले के संबंध में अदालत के समक्ष इसका खुलासा किया था।
उन्होंने आरोप लगाया कि तमिलनाडु के कई प्रमुख मंदिरों से भी ऐसी अमूल्य वस्तुओं की तस्करी के प्रयास किए गए हैं।
सुरेंद्रन ने आरोप लगाया, “यह स्पष्ट होता जा रहा है कि शबरिमला मामले का अंतरराष्ट्रीय आयाम है। जारी एसआईटी जांच का उद्देश्य कई प्रमुख व्यक्तियों को बचाना है।”
उन्होंने दावा किया कि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता कडकम्पल्ली सुरेंद्रन से पूछताछ के बाद, जांच के उच्च स्तर तक पहुंचने के डर से जांच टीम को बदल दिया गया।
उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस में दो प्रमुख माकपा समर्थकों को टीम में शामिल किया गया है। इसके माध्यम से सरकार जांच को बाधित करने का प्रयास कर रही है। यह जानते हुए कि जांच सरकार के शीर्ष स्तर तक पहुंच जाएगी, इसे पटरी से उतारने के प्रयास किए जा रहे हैं।’’
सुरेंद्रन ने कहा कि अदालत के सख्त हस्तक्षेप के कारण ही जांच टीम ने कई लोगों से पूछताछ की और उन्हें गिरफ्तार किया।
उन्होंने कहा कि मामले में घटनाक्रम भाजपा की शबरिमला सोना चोरी मामले में सीबीआई जांच की मांग को सही साबित करते हैं।
इससे पहले, सोनिया गांधी, पोट्टी, गोवर्धन, प्रकाश और एंटनी की तस्वीर सामने आने के बाद मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने कांग्रेस पर हमला किया था।
भाषा अमित नेत्रपाल
नेत्रपाल