हैदराबाद, आठ जनवरी (भाषा) आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के बीच मुकाबला होने का दावा करते हुए केंद्र में सत्तारूढ़ दल की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी राज्य की कुल 17 सीट में से ज्यादातर पर जीत हासिल करने का प्रयास करेगी।
भाजपा की राज्य इकाई ने यहां लोकसभा चुनाव के लिए एक महत्वपूर्ण तैयारी बैठक की, जिसमें किशन रेड्डी के अलावा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ (तेलंगाना प्रभारी), सुनील बंसल, बंदी संजय कुमार और अन्य नेता शामिल हुए।
बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए किशन रेड्डी ने याद दिलाया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में आम चुनावों के संबंध में पार्टी की एक बैठक में भाग लिया था। रेड्डी ने कहा, ”भाजपा (तेलंगाना में) ज्यादातर सीट जीतने जा रही है। क्योंकि हमारा अनुमान है कि मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच होगा।”
केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि आने वाले संसदीय चुनावों और तेलंगाना में भविष्य की राजनीति में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) अप्रासंगिक हो जाएगी।
नरेन्द्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का भरोसा जताते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा चाहेगी कि तेलंगाना के लोग मोदी को फिर से सत्ता में लाने में अहम भूमिका निभाएं।
भाजपा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में राज्य की 17 में से चार सीट पर जीत हासिल की थी। हाल के विधानसभा चुनावों में भाजपा ने कुल 119 निर्वाचन क्षेत्रों में से आठ पर जीत हासिल की है।
भाषा जितेंद्र सुभाष
सुभाष