PM मोदी के दौर से पहले जम्मू में धमाका, दो आतंकी ढेर

आतंकी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। आज फिर जम्मू में धमाके की खबर सामने आ रही हैं।

  •  
  • Publish Date - April 24, 2022 / 11:04 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

PM modi Jammu-Kasmhir visit श्रीनगर।  आतंकी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। आज फिर जम्मू में धमाके की खबर सामने आ रही हैं। पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल से 12 किमी दूर ललियाना गांव के एक खेत में ब्‍लास्‍ट किया गया। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही  है। बता दें कि पीएम मोदी आज जम्‍मू के सांबा पंचायती राज दिवस पर होने वाले कार्यक्रम में भाग लेंगे।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अपने बयान में बताया क‍ि जम्मू के बिश्नाह के ललियान गांव में खुली कृषि भूमि में ग्रामीणों ने एक संदिग्ध विस्फोट की जनाकरी दी है। दूसरी ओर पुलिस को बिजली गिरने या उल्कापिंड का अंदेशा है। पुलिस का कहना है कि इस विस्‍फोट का आतंकी हमले से कोई वास्ता नहीं है।

PM modi Jammu-Kasmhir visit  पीएम मोदी के दौरे से पहले जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के दो पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। सुरक्षाबलों को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम के मिरहामा में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद इलाके की घेराबंदी करके तलाशी अभियान चलाया गया। गोलीबारी में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी मारे गए। सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है।