Publish Date - September 12, 2025 / 01:00 PM IST,
Updated On - September 12, 2025 / 01:08 PM IST
Delhi High Court Bomb Threat/Image Credit: IBC24
HIGHLIGHTS
दिल्ली हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।
धमकी मिलते ही कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया।
हाई कोर्ट की ऑफिशियल मेल आईडी पर धमकी आई है।
Delhi High Court Bomb Threat: नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां दिल्ली हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी मिलते ही कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। हाई कोर्ट की ऑफिशियल मेल आईडी पर धमकी आई है। फिलहाल दिल्ली हाई कोर्ट को खाली कराया जा रहा है।
Delhi High Court Bomb Threat: दिल्ली हाई कोर्ट की ऑफिशियल मेल आईडी पर आए धमकी भरे मेल में लिखा है कि, ‘पवित्र शुक्रवार विस्फोटों के लिए पाकिस्तान-तमिलनाडु की मिलीभगत, जज रूम/कोर्ट परिसर में 3 बम रखे गए हैं। दोपहर 2 बजे तक खाली करा दें।”
Delhi High Court Bomb Threat: धमकी भरे ईमेल के आते ही कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया और कोर्ट परिसर को आनन-फानन में खाली करवाया गया। वकीलों और जजों को कोर्ट परिसर से बाहर निकाला गया है। वहीं बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंच गया है और आगे की जांच की जा रही है। वकीलों का कहना है कि, यहां कोई पैनिक नहीं है। जजों की चीफ जस्टिस के साथ मीटिंग हो रहा है।