तेलंगाना फोन-टैपिंग मामले में बीआरएस विधान पार्षद एसआईटी के समक्ष पेश हुये

तेलंगाना फोन-टैपिंग मामले में बीआरएस विधान पार्षद एसआईटी के समक्ष पेश हुये

  •  
  • Publish Date - January 4, 2026 / 08:00 PM IST,
    Updated On - January 4, 2026 / 08:00 PM IST

हैदराबाद, चार जनवरी (भाषा) भारत राष्ट्र समिति के विधान पार्षद नवीन राव रविवार को फोन-टैपिंग मामले में पूछताछ के लिए यहां विशेष जांच दल (एसाआईटी) के समक्ष पेश हुये। पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी दी।

तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति सरकार के दौरान कथित फोन टैपिंग के मामले की जांच कर रही हैदराबाद पुलिस ने विधान पार्षद को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए पेश होने को कहा था।

इस मामले में मुख्य आरोपी तेलंगाना के पूर्व खुफिया प्रमुख टी. प्रभाकर राव से हाल ही में एसआईटी ने पूछताछ की थी।

तेलंगाना विशेष खुफिया ब्यूरो (एसआईबी) के एक निलंबित पुलिस उपाधीक्षक उन चार पुलिस अधिकारियों में शामिल थे, जिन्हें मार्च 2024 में हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उन पर आरोप है कि उन्होंने पिछले बीआरएस शासन के दौरान अलग-अलग इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स से खुफिया जानकारी मिटाई और फोन टैपिंग भी की। बाद में उन्हें जमानत मिल गई।

आरोपियों पर आरोप है कि वे एक कथित साजिश का हिस्सा थे, जिसमें उन्होंने राजनीतिक मकसद के लिए एसआईबी के संसाधनों का ‘गलत इस्तेमाल’ किया और समाज के अलग-अलग तबके के नागरिकों पर नज़र रखी।

इस मामले में जिन लोगों को आरोपी बनाया गया है, उन पर अन्य लोगों के साथ मिलकर कई व्यक्तियों की अनधिकृत रूप से प्रोफाइल तैयार करने का आरोप है। उन पर एसआईबी में गुप्त रूप से और अवैध रूप से उनकी निगरानी करने और कुछ व्यक्तियों के इशारे पर एक राजनीतिक दल के पक्ष में पक्षपातपूर्ण तरीके से उनका उपयोग करने का आरोप है।

भाषा रंजन प्रशांत

प्रशांत