पशु तस्करी मामले में बीएसएफ कमांडेंट गिरफ्तार :सीबीआई सूत्र

पशु तस्करी मामले में बीएसएफ कमांडेंट गिरफ्तार :सीबीआई सूत्र

  •  
  • Publish Date - November 17, 2020 / 01:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

कोलकाता, 17 नवंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा पर चल रहे एक पशु तस्करी गिरोह में कथित संलिप्तता को लेकर सीबीआई ने मंगलवार को बीएसएफ के कमांडेंट सतीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। जांच एजेंसी के एक सूत्र ने यह जानकारी दी।

सीबीआई ने कुमार को आज पूछताछ के लिए बुलाया था। कई घंटे की पूछताछ के बाद अधिकारियों ने उन्हें गिरफ्तार करने का फैसला किया।

सीबीआई के सूत्र ने कहा, ‘‘सतीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें कल एक अदालत में पेश किया जाएगा।’’

भाषा वैभव पवनेश

पवनेश