केंद्र सरकार मादक पदार्थों, मानव तस्करी के खिलाफ जंग में राज्यों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है: शाह

केंद्र सरकार मादक पदार्थों, मानव तस्करी के खिलाफ जंग में राज्यों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है: शाह

  •  
  • Publish Date - December 24, 2025 / 08:51 PM IST,
    Updated On - December 24, 2025 / 08:51 PM IST

पंचकूला (हरियाणा), 24 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार मादक पदार्थों तथा मानव तस्करी, साइबर अपराध तथा संगठित अपराध के खिलाफ लड़ाई में राज्यों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है।

शाह ने कहा कि कुछ साल पहले देश में कानून-व्यवस्था के मामले में तीन बड़ी चुनौतियां थीं – वामपंथी उग्रवाद, जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद और पूर्वोत्तर में सशस्त्र समूह। उन्होंने दावा किया, ‘‘लेकिन मोदी सरकार के गठन के 10 साल बाद, इन तीनों क्षेत्रों में शांति है और देश इन तीनों मोर्चों पर सुरक्षित है।’’

शाह यहां ‘रिक्रूट बेसिक कोर्स’ (आरबीसी) बैच-93 की पासिंग आउट परेड (पीओपी) को संबोधित कर रहे थे।

नये रंगरूटों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘आपका नेतृत्व इसके लिए तैयार है, और आपको अपने नेतृत्व को मजबूत करना होगा।’’

उन्होंने केंद्र सरकार का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘हम राज्यों के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं।’’

उन्होंने कहा कि नये आपराधिक कानूनों के तहत फोरेंसिक विज्ञान की भूमिका तय कर ली गई है। उन्होंने कहा, ‘‘जिन अपराधों में सात साल से अधिक की सजा होती है, उनमें अपराध स्थल पर फोरेंसिक विशेषज्ञों का जाना अनिवार्य कर दिया गया है और इसका मुख्य उद्देश्य दोषियों को सजा दिलाना है।’’

शाह ने कांस्टेबल से कहा कि वे ऐसे समय में पुलिस बल में शामिल हो रहे हैं जब औपनिवेशिक काल के कानूनों को नये आपराधिक कानूनों से बदल दिया गया है। उन्होंने कहा कि नये आपराधिक कानूनों के लागू होने के बाद से यह हरियाणा से आने वाला पहला समूह है।

इस समूह से 5,061 नवप्रशिक्षित कांस्टेबलों ने औपचारिक रूप से राज्य पुलिस बल में कार्यभार ग्रहण किया।

मंत्री ने कहा कि जब हरियाणा का गठन हुआ था, तब इसमें एक पुलिस रेंज और छह जिले थे, जो अब बढ़कर पांच रेंज और 19 जिले हो गए हैं, इसके अलावा रेलवे पुलिस और साइबर अपराध विभाग भी हैं।

हरियाणा पुलिस के एक बयान के अनुसार, भर्ती किए गए लोगों ने 16 दिसंबर, 2024 से 22 सितंबर, 2025 तक कठोर प्रशिक्षण प्राप्त किया।

भाषा

देवेंद्र पवनेश

पवनेश