सरकारी कर्मचारियों को केंद्र सरकार का बड़ा तोहफा, त्योहारी सीजन में ब्याज दर में 0.6 फीसदी की कमी

सरकारी कर्मचारियों को केंद्र सरकार का बड़ा तोहफा, त्योहारी सीजन में ब्याज दर में 0.6 फीसदी की कमी

  •  
  • Publish Date - October 4, 2019 / 08:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

नई दिल्ली। सरकारी कर्मचारियों को केंद्र सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। रियल एस्टेट सेक्टर की सुस्ती दूर करने के लिए सरकार ने हाउस बिल्डिंग अडवांस (HBA) पर ब्याज दर को 8.5% से घटाकर 7.9% कर दिया है। निर्मला सीतारमण ने 14 सितंबर को ब्याज दर घटाने का ऐलान किया था। केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने कहा कि नई ब्याज दर 1 अक्टूबर से प्रभावी होगी। यह दर एक साल तक प्रभावी रहेगी।

ये भी पढ़ें — RBI कर सकता है बड़ा ऐलान, कम हो सकती है आपकी EMI.. देखिए 

सरकार के इस कदम को आवासीय क्षेत्र में मांग बढ़ाने की दिशा में उठाए गए एक और कदम के रूप में देखा जा रहा है। मंत्रालय ने कहा, ‘सरकारी कर्मचारियों के लिए एक साल के लिए हाउस बिल्डिंग अडवांस पर ब्याज दर को मौजूदा 8.5 प्रतिशत से घटाकर 7.9 प्रतिशत कर दिया गया है। कर्ज की राशि चाहे कितनी भी हो उस पर 7.9 प्रतिशत की दर से ब्याज देना होगा।’

ये भी पढ़ें — 50 लोगों को लेकर जा रही नाव पलटी, 7 की मौत, 28 को बचाया गया

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले महीने कहा था कि हाउस बिल्डिंग अडवांस पर ब्याज दर को कम किया जाएगा और इसे 10 साल की सरकारी प्रतिभूतियों के प्रतिफल से जोड़ जाएगा। सीतारमण ने कहा, ‘घरों की मांग में सरकारी कर्मचारियों का बड़ा योगदान होता है। इस फैसले से अधिक से अधिक सरकारी कर्मचारी नया घर खरीदने को प्रोत्साहित होंगे।’

ये भी पढ़ें — दिल्ली को दहलाने जैश के आतंकी दाखिल, सुरक्षाबलों ने रात भर की सर्चि…

सरकार के स्थायी कर्मचारियों और 5 साल तक लगातार सेवा में रह चुके अस्थायी कर्मचारियों को मकान के लिए कर्ज के रूप में अग्रिम राशि देने की व्यवस्था है। हाउस बिल्डिंग अडवांस की सुविधा केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों को मिलती है। इसके तहत, कर्मचारी अपनी जमीन पर मकान बनाने के लिए अग्रिम भुगतान हासिल कर सकते हैं।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/qQqGGLO8g0Y” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>