राज्यों को टीके मुहैया कराने में विफल रहा है केंद्र :राय

राज्यों को टीके मुहैया कराने में विफल रहा है केंद्र :राय

  •  
  • Publish Date - May 21, 2021 / 01:13 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में कोविड टीकों की भारी कमी के बीच दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को केंद्र पर राज्यों को टीकों की आपूर्ति करने की जिम्मेदारी नहीं निभा पाने का आरोप लगाया और उम्मीद जताई कि व्यवस्था जल्द से जल्द सुधरेगी।

आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने बृहस्पतिवार को कहा था कि दिल्ली में 18 से 44 साल के आयुवर्ग के लिए कोविशील्ड टीकों का स्टॉक एक दिन भी नहीं चलेगा और सरकार को 150 से अधिक टीकाकरण केंद्रों को बंद करना होगा।

राय ने बाबरपुर में आंबेडकर कॉलेज में 100 बिस्तर वाले कोविड देखभाल केंद्र का उद्घाटन करने के बाद कहा, ‘‘मेरा मानना है कि केंद्र सरकार इस मामले में पूरी तरह विफल रही है और हम यही उम्मीद कर सकते हैं कि यह व्यवस्था जल्द से जल्द सुधरेगी ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीके लग सकें और भविष्य के खतरों को टाला जा सके।’’

भाषा

वैभव पवनेश

पवनेश