नयी दिल्ली, 13 जनवरी (भाषा) शिक्षा मंत्रालय ने केंद्र द्वारा प्रायोजित योजना पीएम पोषण के कार्यान्वयन की समीक्षा की खातिर इस महीने पश्चिम बंगाल का दौरा करने के लिए एक संयुक्त समीक्षा मिशन का गठन किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
सूत्रों के मुताबिक यह फैसला अनियमितताओं की शिकायतों के बाद किया गया है। संयुक्त समीक्षा मिशन में पोषण विशेषज्ञों के अलावा केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारी शामिल होंगे।
शिक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘केंद्र द्वारा प्रायोजित योजना, प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (पीएम पोषण) के कार्यान्वयन की समीक्षा की खातिर जनवरी, 2023 में पश्चिम बंगाल का दौरा करने के लिए एक संयुक्त समीक्षा मिशन का गठन किया गया है।’
यह दल राज्य और जिला एवं स्कूल स्तरों पर एक निर्दिष्ट अवधि के लिए योजना के कार्यान्वयन की समीक्षा करेगा। इस योजना को पहले मध्याह्न भोजन योजना कहा जाता था।
दल राज्य से स्कूलों या कार्यान्वयन एजेंसियों तक धन प्रवाह, राज्य से स्कूलों तक खाद्यान्न का वितरण तंत्र, रसोईघर-सह-भंडार का निर्माण, रसोई उपकरणों की खरीद आदि की समीक्षा करेगा।
भाषा अविनाश माधव
माधव