SIR Deadline Extended || Image- IBC24 News File
SIR Deadline Extended: नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने 2 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मतदाता सूची शुद्धिकरण अभियान के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की समय सीमा एक सप्ताह बढ़ाकर 14 फरवरी कर दी है। संभावना जताई जा रही है कि, कल से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र में एसआईआर मुद्दे पर भारी हंगामा होने की संभावना है।
चुनाव आयोग ने आज जारी तीन पन्नों के आदेश में कहा कि उसने चुनाव अधिकारियों को मतदाताओं की मसौदा सूची प्रकाशित करने के लिए एक सप्ताह का और समय दिया है। गणना की अवधि 11 दिसंबर को समाप्त होगी। पहले यह 4 दिसंबर तक निर्धारित की गई थी।
SIR Deadline Extended: नए आदेश में चुनाव आयोग ने कहा कि मतदाता सूची का मसौदा जो 9 दिसंबर को जारी किया जाना था, 16 दिसंबर को प्रकाशित किया जाएगा और अंतिम सूची 14 फरवरी को प्रकाशित की जाएगी। इस मसले परतृणमूल कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के नेताओं ने इस सप्ताह दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार से मुलाकात की थी और चुनाव आयोग से एसआईआर प्रक्रिया को पुनर्निर्धारित करने का आग्रह किया था।
#SIR For All 12 States Extended By 7 Days @ECISVEEP @SpokespersonECI pic.twitter.com/MDB1FITCTV
— SansadTV (@sansad_tv) November 30, 2025