चंद्रशेखर राव ने बीआरएस नेताओं के ‘उत्पीड़न’ के खिलाफ भाजपा से लड़ने का संकल्प लिया

चंद्रशेखर राव ने बीआरएस नेताओं के ‘उत्पीड़न’ के खिलाफ भाजपा से लड़ने का संकल्प लिया

  •  
  • Publish Date - March 11, 2023 / 12:13 AM IST,
    Updated On - March 11, 2023 / 12:13 AM IST

(फोटो के साथ)

हैदराबाद, 10 मार्च (भाषा) भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने दिल्ली आबकारी नीति मामले के सिलसिले में राष्ट्रीय राजधानी में प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष अपनी बेटी व पार्टी की विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) के. कविता की पेशी से एक दिन पहले शुक्रवार को भाजपा से लड़ने का संकल्प लिया।

बीआरएस सांसदों, विधायकों और अन्य नेताओं की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज्य के मंत्रियों, पार्टी सांसदों और अन्य पर झूठे आरोप लगाकर परेशान कर रही है

बीआरएस सूत्रों ने राव के हवाले से कहा, “हमारा संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक देश में भाजपा (सत्ता) से बेदखल नहीं हो जाती।”

राव ने आरोप लगाया कि भगवा पार्टी तेलंगाना में बीआरएस की प्रगति को पचा नहीं पा रही है।

भाषा जोहेब संतोष

संतोष