छत्तीसगढ़ ने कुछ दिन पहले ही भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के सौजन्य से राजनांदगाव के सोमनी) में कर्मा नृत्य पर वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज करवाया है। आपको बता दें की स्काउट्स एवं गाइड्स के जम्बूरी कैम्प में अलग -अलग देश के लोग भी आये थे।और सभी ने छत्तीसगढ़ के कर्मा नृत्य का भरपूर आनंद लिया इसी तारतम्य में कल भूटान नरेश का जन्मदिन था। और भूटान महाराज के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए फुरसिलिंग शहर में जन्मदिन समारोह की तैयारी की गयी थी इसमें खास बात ये रही कि छत्तीसगढ़ के कर्मा नृत्य को भूटान नरेश के जन्मोत्सव के दौरान भूटान स्काउट एसोसिएशन एवं रॉयल किंग ऑफ भूटान गवर्मेन्ट द्वारा महमोहक प्रस्तुति दी गयी। इस बारे में जानकारी दी छत्तीसगढ़ भारत स्काउट एंड गाइड के चीफ कमिश्नर गजेंद्र यादव ने –
छत्तीसगढ़ के लिए ये गर्व की बात है कि वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कर्मा नृत्य को भूटान नरेश के जन्मदिन के अवसर पर भूटानी नागरिको द्वारा प्रस्तुत किया गया बहुत बहुत बधाई सांसद अभिषेक सिंह जी, स्का गाइड चेयरमैन गजेंद्र यादव जी एवं डायरेक्टर सुनील तिवारीजी CGAbhishekSingh@drramansingh pic.twitter.com/wg0F1XSZTD
— Renu Nandi (@NandiRenu) February 22, 2018
आपको बता दें की छत्तीसगढ़ में कुछ महीने पहले ही भारत स्काउट एंड गाइड द्वारा सोमनी में कैंप का लगाया गया था इस दौरान छत्तीसगढ़ के कर्मा नृत्य को वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया था। कर्मा नृत्य को वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाने की परिकल्पना छत्तीसगढ़ भारत स्काउट एंड गाइड के चीफ कमिश्नर गजेंद्र की थी तो वहीं इस पुरे कर्मा नृत्य को डायरेक्ट डिजाइन और कोरियोग्राफी किया था छत्तीसगढ़ के सुनील तिवारी ने –
आपको बता दें कि स्काउटिंग के जनक लार्ड बेडेन पावेल एवं उनकी पत्नी लेडी बेडेन पावेल के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए “रोवरिंग” शताब्दी वर्ष मना रहा है जिसका मूल उद्देश्य है समाज के सभी लोगो की सेवा करना और युवाओं का चरित्र निर्माण कर उनमें नेतृत्व क्षमता का विकास करना
web team IBC24